अगर अरेंज मैरिज करने से आपको लगता है डर ,तो ये टिप्स है आपके बड़े काम के

पहले के समय में लड़का-लड़की एक दूसरे को शादी के बाद ही देखते थे घर के सदस्य ही रिश्ता पक्का कर देते थे और लड़का लड़की उस इंसान को अपना जीवनसाथी चुन लेते थे। 


लेकिन धीरे-धीरे लोग लव मैरिज की तरफ झुकने लगे कई लोगों ख्वाहिश होती है कि वे लव मैरिज करें लेकिन जब यह ख्वाहिश पूरी नहीं होती है तो अरेंज मैरिज कर लेते हैं लेकिन अरेंज में सक्सेज  होगी या नहीं या फिर प्यार होगा या नहीं यह डर मन में रहता है आज हम आपको बताते हैं कि अरेंज मैरिज ही कुछ तरीकों को अपनाकर आप अपने प्यार बढ़ा सकते हैं। 



1 अरेंज मैरिज होने के बाद एक दूसरे को समझना है और एक दूसरे से करीब से जानना है तो एक दूसरे के साथ अधिक से अधिक समय बिताएं ,शॉपिंग करने जाएं , बाहर घूमने जाएं ,साथ डिनर करें और एक दूसरे के साथ समय गुजार एक दूसरे की इज्जत करें और साथ दें। 



2 जो जैसा है वैसा ही स्वीकार कार्य करें एक दूसरे की शिकायत ना करें शिकायत हमेशा रिश्तो में दरार पैदा करती है अगर आप हमेशा खुश रहना चाहते हैं रिश्ते में प्यार चाहते हैं तो अपने  पार्टनर  को कैसे सुधारें जैसे वह हैं अगर आपको कोई बात अच्छी नहीं लग रही है तो आराम से पार्टनर को बात करें और समझाएं। 



  3 ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अरेंज मैरिज के बाद का शादी को अच्छे से निभाया है अगर आपको लगता है कि आपकी शादी में प्यार नहीं है तो अपने रिश्ते को समय दें किसी भी रिश्ते को सफल बनाने के लिए धैर्य रखना काफी जरूरी है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3wqweaU
अगर अरेंज मैरिज करने से आपको लगता है डर ,तो ये टिप्स है आपके बड़े काम के अगर अरेंज मैरिज करने से आपको लगता है डर ,तो ये टिप्स है आपके बड़े काम के Reviewed by N on July 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.