लॉकडाउन में ढील मिली नहीं की लोग पहुंचे पहाड़ो में बेफिक्र होकर ,यूजर्स बोले पहाड़ो के रास्ते में है कोरोना की तीसरी लहर
कोरोना खत्म होते ही पर्यटकों ने बेपरवाह होकर पहाड़ो की ओर रुख कर लिया इससे टूरिस्ट प्लेस मनाली में रौनक फिर से लौट आई है लेकिन कई सारे खतरो के साथ।
हिमाचल प्रदेश सरकार के लॉक डाउन की पाबंदी हटाते ही इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन होता हुआ नहीं दिख रहा है देश में भी कोरोना वायरस का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है लगातार वैज्ञानिक कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट थर्डवेव को लेकर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं ऐसे में मनाली पहुंचे हुए पर्यटकों का एक वीडियो सामने आया जिसे देखकर यह कहना गलत होगा कि यहां खतरे की घंटी बज रही है।
सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो और फोटोस की भरमार है जिनमें टूरिस्ट सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर मनाली और शिमला जैसे स्पॉट्स पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कोरोना बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है और उस वीडियो में मनाली में बेतहाशा भीड़ नजर आ रही है इस भीड़ में कुछ लोगों ने तो मास्क पहन रखे हैं लेकिन कुछ लोग ना मास्क भी नहीं पहन रखे हैं।
दरअसल शुरुआती गाइड लाइन में कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट और एंट्री के लिए पास जरूर था लेकिन कोरोना को कम होते मामले को देखते हुए इसकी नियम को खत्म कर दिया गया है मनाली का रोजगार भी पर्यटन पर निर्भर है इसी को ध्यान में रखते हुए सैलानियों को प्रवेश करने की इजाजत दे दी गई है।
#WATCH | Tourists throng Manali town in Kullu district as Himachal Pradesh government eases COVID restrictions pic.twitter.com/snIiwfcIo5
— ANI (@ANI) July 5, 2021
वही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग पर्यटकों की लापरवाही की काफी निंदा भी कर रहे हैं और इस तस्वीर को थर्डवेव का इनविटेशन बता रहे हैं इस वीडियो को देखकर एक यूजर कमेंट करके लिखा है कि ,कोरोना के थर्डवेव स्टेशनों के रास्ते में है ,वही दूसरे ने लिखा की अभी ये पहाड़ो की की हवा खा रहे हैं फिर बाद में सिलेंडर की हवा खाएंगे।
#WATCH | Tourists throng Manali town in Kullu district as Himachal Pradesh government eases COVID restrictions pic.twitter.com/snIiwfcIo5
— ANI (@ANI) July 5, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dO95bO
लॉकडाउन में ढील मिली नहीं की लोग पहुंचे पहाड़ो में बेफिक्र होकर ,यूजर्स बोले पहाड़ो के रास्ते में है कोरोना की तीसरी लहर
Reviewed by N
on
July 07, 2021
Rating:

No comments: