मुंबई की झुग्गी -झोपड़ियों में बना शहर का सबसे टॉयलेट ,जहाँ मिलेगी वाई -फै और टीवी देखने की हर सुविधा
मुंबई के बस्ती में रहने वाले लोगों को बीएमसी द्वारा एक बड़ा तोहफा दिया गया है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hOQpKy
शहर के अंधेरी पश्चिम के जुहू गली में 88 सीटर जंबो सार्वजनिक शौचालय मिला है वार्ड नंबर 66 कांग्रेस के नगर पार्षद मैहर एम् हैदर ने कहा है कि 2 मंजिला सार्वजनिक शौचालय में ग्राउंड फ्लोर पर 60 और पहली मंजिल पर 28 टॉयलेट सीट है जिसे बीएमसी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा शौचालय माना जा रहा है।
4000 फुट में फैले इस शौचालय के आसपास लगभग ₹60000 झुग्गी झोपड़ीयाँ है इस टॉयलेट को अनलिमिटेड यूज करने के लिए 1 महीने के ₹60 देने होंगे इतना ही नहीं 2 मंजिला बिल्डिंग में न्यूज़पेपर समेत कई अत्याधुनिक सुविधाओं का वादा किया गया फ्री वाई-फाई और यहां मौजूद गार्डन के बीच एक टीवी सेट भी लगाया गया है।
यूजर्स के वेलकम के लिए यहां टॉम एंड जेरी जैसे कार्टून कैरेक्टर्स भी बनाए गए हैं इसके अलावा भी कई प्रकार की मछलियों की खूबसूरत पेंटिंग स्वस्था वाले मैसेज और शौचालय के अंदर भी कई सुविधाएं हैं यह सभी डिजाइंस और हैदर व रिद्धि एसोसिएट्स द्वारा डिज़ाइन की गई है।
हैदर ने कहा कि यह न केवल शहर का सबसे बड़ा सार्वजनिक शौचालय बल्कि एक कुशल 24 घंटे सफाई व्यवस्था भी है उन्होंने सार्वजनिक शौचालय के बारे में बताया कि ऊपरी मंजिलों पुरुषों के लिए है और नीचे महिलाओं के लिए है साथ ही 4 ब्लॉक विशेष रूप से विकलांगों के लिए बनाए गए हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hOQpKy
मुंबई की झुग्गी -झोपड़ियों में बना शहर का सबसे टॉयलेट ,जहाँ मिलेगी वाई -फै और टीवी देखने की हर सुविधा
Reviewed by N
on
July 07, 2021
Rating:

No comments: