आज चाचा चौधरी के जनक प्राण कुमार शर्मा की पुण्यतिथि है,चाचा चौधरीऐ सा किरदार था जिसे बच्चों के साथ में समान रूप से लोकप्रिय था।,उस दौर में फैंटम और सुपरमैन जैसे विदेशी किरदारों पर अपने मनोरंजन के लिए आश्रित रहने वाले करोडो भारतीयों को यह स्वदेशी कार्टून दिया था।
प्राण कुमार शर्मा, को को दुनिया कार्टूनिस्ट प्राण के नाम से पहचानती है ,प्राण का जन्म 15 अगस्त, 1938 कोगैर-विभाजित लाहौर के पास कासूर नमक जगह हुआ था , जो की अभी पाकिस्तान में है,वर्ष 1960 में एक कार्टूनिस्ट के तौर पर दिल्ली के अखबार ‘मिलाप’ की कॉमिक पट्टी ‘दब्बू’ से की,और साल 1969 में हिंदी पत्रिका ‘लोटपोट’ के लिए चाचा चौधरी का स्केच बनाया, और उसे काफी लोकप्रिय बना दिया।
कई लोग आज भी बचपन के उन वर्षों को याद करते हैं, जब वे चाचा चौधरी के साथ रहने वाले साथी साबू के कारनामों, दुष्ट राका, साहसी चाची, नटखट बिल्लू और चुलबुली पिंकी, रमन और श्रीमती जी जैसे यादगार किरदारों के मनोरंजक किस्से पढ़ा है।
राजनीति शास्त्र में एम.ए. और फाइन आर्ट्स की पढाई के सन 1960 से अख़बार दैनिक मिलाप से करियर आरंभ किया तब देश में विदेशी कॉमिक्स का ही बोलबाला होता था ,साल 1981 में डायमंड कॉमिक्स के गुलशन राय ने प्राण से संपर्क किया जिसके बाद प्राण का नया सफर शुरू हुआ जो करीब 35 सालों तक जारी रहा,इस कॉमिक्स बैनर तले प्राण ने करीब 500 से ज्यादा शीषर्क प्रकाशित किएगए साथ ही 25000 से ज्यादा कॉमिक्स अंग्रेजी, हिन्दी और बंगाली समेत कुल 10 भाषाओं में छपे।
प्राण को कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया था , साथ ही वर्ष 1995 में उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज किया गया था, और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कार्टूनिस्ट्स ने साल 2001 में प्राण को ‘लाइफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया गया था ,चाचा चौधरी की कॉमिक्स की प्रतिया अमेरिका स्थित कार्टून कला अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय में लगी हुई है।,प्राण की कई कहानियो और किरदारों पर फिल्में भी बनाई गईं।
चाचा चौधरी.कॉम के मुताबिक अनुसार, प्राण वैश्विक शख्सियत थे,जिन्होंने अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, चीन, दक्षिण कोरिया सहित कई देशो की यात्रा की थी,प्राब के खास किरदार-1. चाचा चौधरी,2. साबू और रॉकेट,3. बिल्लू,4. पिंकी,5. श्रीमतीजी,6. चन्नी चाची,7. रमन,8. तोषी,9. गब्दू,10. बजरंगी पहलवान,11. छक्कन,12. जोजी,13. ताऊजी,14. गोबर गणेश,15. चम्पू,16. भीखू और शान्तू।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3CwUson
आज है चाचा चौधरी के जनक प्राण कुमार शर्मा की पुण्यतिथि
Reviewed by N
on
August 06, 2021
Rating:

No comments: