बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है ,फिलहाल मनोज बाजपेयी के पास कई प्रोजेक्ट है ,फिल्मी प्रोजेक्ट के साथ ही अब मनोज बाजपेयी सोनी एंटरटेनमेंट की रियल लाइफ क्राइम ड्रामा सीरीज 'क्राइम पेट्रोल सतर्क' के 3 एपिसोड्स को होस्ट करते नजर आने वाले है।
हाल ही मनोज बाजपेयी की फिल्म 'डायल 100' में इमर्जेंसी पुलिस कंट्रोल रूम के सीनियर इंस्पेक्टर निखिल सूद का रोल निभाया है और अब 'क्राइम पेट्रोल सतर्क' में भी वह अपराध की कहानियां सुनते हुए उन पर से पर्दा हटाते नजर आने वाले है।
मनोज बाजपेयी के मुताबिक एक जॉनर के रूप में अपराध दिलचस्पी तो बढ़ता ही है साथ ही हमारी आंखें भी खोल कर हमें जागरूक भी करता है,सोनी का क्राइम पेट्रोल सतर्क यही जागरूक करने का काम करता है , और इस शो के 3 एपिसोड्स को होस्ट करते देख मनोज के फेन्स काफी उत्साहित है।
ज़ी5 की आने वाली ओरिजिनल फिल्म 'डायल 100' में इमर्जेंसी मनोज ने वक पुलिस कंट्रोल रूम के सीनियर इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है ,इस थ्रिलर फिल्म में समय के खिलाफ एक रोमांचक रेस दिखाने को मिलने वाली है ,मनोज बाजपेयी के मुताबिक इंस्पेक्टर निखिल के किरदार को निभाने के अनुभवों ने मुझे क्राइम पेट्रोल एंकर की भूमिका बखूबी निभाने में मदद की है।
मनोज बाजपेयी की डायल 100 का प्रीमियर आज यानि 6 अगस्त को हो गया है , सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और सिद्धार्थ एम मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा की ऐल्केमी फिल्म्स के बैनर तलेब नी फिल्म का निर्देशन कियाहै रेंसिल डिसिल्वा ने, जिसमें नीना गुप्ता और साक्षी तंवर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fVCBhd
सोनी के मोस्ट पॉपुलर 'क्राइम पेट्रोल सतर्क' को होस्ट करने वाले मनोज बाजपेयी
Reviewed by N
on
August 06, 2021
Rating:

No comments: