mi mix 4 अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और 4,500mah की बैटरी के साथ स्मार्टफोन लॉन्च जानिए इसके फीचर और प्राइस के बारे में

mi mix 4 मंगलवार को एक स्पेशल इवेंट में लॉन्च हो गया है ये शाओमी का अंडर डिस्प्ले कैमरा वाला पहला कमर्शियल फोन है उस फोन में एक नई टेक्नेलॉजी मौजूद है ये टेक्नेलॉजी फ़्रंट कैमरे को डिस्प्ले के अंदर छुपा देती है इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप,स्टीरियो स्पीकर्स इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी फीचर मौजद है 
mi mix 4 की शुरूआती प्राइस 57,400 रूपये है ये प्राइस 8gb+128gb वेरिएंट की मौजूद है और इसके टॉप में 12gb+512gb वेरिएंट की प्राइस 72,300 रूपये है इसे सिरेमिक ब्लेक,सिरेमिक व्हाइट और सिरेमिक ग्रे कलर के ऑप्शन में उपलबध है 

mi mix 4 के स्पेसिफिकेशन में ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ट मुई पर चलता है  इसमें 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6 .67 इंच फूल hd +10 bit  true कलर अमोलेड डिस्प्ले मौजूद है इसमें कवर्ड ग्लास में hdr10+ और डॉल्बी विज़न का स्पोर्ट मौजूद है

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108mp प्राइमरी कैमरा दिया गया है इसमें फ़्रंट में 20mp  सेल्फी के लिएकैमरा दिया गया है इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है इस फोम में 4,500mah की बैटरी और120w वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट मौजूद है 
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3CyqdNP
mi mix 4 अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और 4,500mah की बैटरी के साथ स्मार्टफोन लॉन्च जानिए इसके फीचर और प्राइस के बारे में mi mix 4 अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और 4,500mah की बैटरी के साथ स्मार्टफोन लॉन्च जानिए इसके फीचर और प्राइस के बारे में Reviewed by N on August 11, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.