बोलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन के सेट पर वापसी करके काफी खुश हैं, बुधवार को महानायक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर KBC होस्ट की कुर्सी पर बैठे हुए तस्वीर पोस्ट की।
तस्वीर पोस्ट करने के साथ, उन्होंने साल 2000 से शरू हुए लोकप्रिय टीवी शो की यात्रा से सभी पड़ावों जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार जाहिर भी किया।
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "वापसी... साल 2000 से उसी कुर्सी पर.. अब 21 साल... और जीवन भर... !! और जो कुछ भी साथ आया उसके लिए सभी आभार।"
महानायक ने साल 2000 में इस क्विज़ शो को बतौर होस्ट ज्वाइन किया था ,तब से वह सिर्फ एक सीज़न को छोड़कर वह सभी शो का लगातार रहे हैं।
The wait is over! After the much loved Part 1, we bring to you Part 2 of #SammaanTheKBCShortFilm.
— sonytv (@SonyTV) July 28, 2021
Watch now and don't forget to #StayTunedForPart3. pic.twitter.com/OuGgb6hL17
साल 2006 में, शाहरुख खान ने शो के तीसरे सीज़न के होस्ट के रूप में बिग बी कोरेप्लस किया था,परन्तु वह सदी के महानयक की कमी पूरी नहीं कर सके ।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3jIL7B2
23 अगस्त से शुरू हो रहा है KBC का नया सीजन, अमिताभ बच्चन करंगे होस्ट
Reviewed by N
on
August 11, 2021
Rating:

No comments: