वीडियो :चलती बस गिरी बारिश से उफनते नाले में, गांव लोगो के अध्भुत साहस से बच गयी कई लोगो की जान

आजकल बारिश का कहर हर तरफ देखने को मिल रहा है बारिश की वजह से कई लोगो की जान भी चली गयी है। 


ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्य्प्रदेश के रतलाम जिले का रतलाम जिले के जावरा तहसील रिंगनोद थाना क्षेत्र ले अंतर्गत ग्राम रोला के निकट बस शुक्रवार को जावरा -सीतामऊ मार्ग पर बने नाले में जा गिरी। 


 ये बस जावरा से चलकर रिंगनोद जा रही रही बस ममता ट्रेवल्स की बताई जा रही है लोगो ने तुरंत बचाव अभियान चलकर बस में स्वर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकल लिया बताया जा रहा है बस में लघभग 50 यात्री सफर कर रहे थे। 


घटना की सुचना मिलते है जावरा के एसडीएम सहित  रिंगनोद थाने के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए बस बारिश के पानी से उफनते नाले में आधी डूब चुकी थी पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर बस के सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बआहर निकाल लिया। 

 

रोला गांव के ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह किये बिना नदी में कूदकर यात्रियों की जान बचाई बस में कई बच्चे भी सवार थे। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




वीडियो :चलती बस गिरी बारिश से उफनते नाले में, गांव लोगो के अध्भुत साहस से बच गयी कई लोगो की जान वीडियो :चलती बस गिरी बारिश से उफनते नाले में, गांव लोगो के अध्भुत साहस से बच गयी कई लोगो की जान Reviewed by N on August 31, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.