100 से ज्यादा फिल्मो में काम कर चुकी ये एक्ट्रेस तरस रही है काम पाने के लिए ,काम ने मिलने की वजह से चली गयी हॉस्पिटल में
बॉलीवुड इंडस्ट्री के हर रोज हजारो लोग काम की तलाश में आते है में लेकिन यहाँ पर चमकने के लिए मेहनत के साथ किस्मत की काफी जरूरत होती है।
यहाँ पर जिन लोगो को काम मिलता है उन के पास तो समय नहीं है और जब काम नहीं मिलता है तो वो डिप्रेशन का शिकार हो जाते है आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसे एक्ट्रेस के बारे में बताते है जो एक समय सुपरस्टार्स के काम करती थी लेकिन अब उसे काम ही नहीं मिल रहा ये एक्ट्रेस है आरती छाबरिया।
आरती छाबरिया ने बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है आरती 6 साल की उम्र स एही फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया था।
आरती ने तेलगु , मराठी कई फिल्मो में काम किया है आरती का जन्म 29 नवम्बर 1972 को हुआ था आरती ने बॉलीवुड में 'तुमसे अच्छा कौन है'से डेब्यू किया था ये फिल्म सुपरहिट हुयी थी इसके बाद आरती ने कई फिल्मे की।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की आरती के पास पिछले दो साल से कोई काम नहीं है और काम न मिलने की वजह से वो डिप्रेशन में चली गयी और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
100 से ज्यादा फिल्मो में काम कर चुकी ये एक्ट्रेस तरस रही है काम पाने के लिए ,काम ने मिलने की वजह से चली गयी हॉस्पिटल में
Reviewed by N
on
September 27, 2019
Rating:
No comments: