शादी को हमारे देश सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है शादी करने से पहले हर इंसान 100 बार सोचता है क्योंकि शादी का फैसला ऐसा है जिसे पूरी जिंदगी बदल जाती है आजकल लव मैरिज को काफी महत्व दिया जाता है।
लव मैरिज में उम्र का कोई महत्व नहीं होता है आज हम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में बताते है जो प्यार में अंधी हो बुड्ढ़ो से शादी कर ली।
1 करीना कपूर और सैफ अली खान :करीना कपूर बॉलीवुड की खुसबृत एक्ट्रेस में से एक है करीना ने सैफ अली खान से शादी की है करीना कपूर 38 साल की है और सैफ अली खान 48 साल के है करीना सैफ से 10 साल छोटी है।
2 कबीर बेदी और परवीन दुसांज :ये जोड़ी सबसे आस्चर्जनक जोड़ी में से एक है कबीर बेदी बॉलीवुड के बीते जमाने के एक्टर है कबीर बेदी की उम्र 72 साल है और उन्होंने परवीन दुसांज से शादी की है परवीन की उम्र 42 साल की है दोनों की उम्र में ३० साल का फर्क है।
3 मान्यता दत्त और संजय दत्त :संजय दत्त ने मान्यता दत्त से तीसरी शादी की है मान्यता की उम्र 39 साल है और संजय दत्त की 58 साल दोनों की उम्र में 19 साल का अंतर् है दोनों के जुड़वाँ बच्चे है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
प्यार में अंधी हो इन एक्ट्रेस ने कर ली बुड्ढ़ो से शादी ,नम्बर 3 का पति तो है 30 साल बड़ा
Reviewed by N
on
September 27, 2019
Rating:
No comments: