साऊथ की फिल्मो का ये सबसे बदसूरत कॉमेडियन कौन है जिसके शरीर पर नहीं है एक भी बाल,यहाँ जाने उनकी पूरी स्टोरी
साऊथ की फिल्मे आजकल हिंदी फिल्मो को भी टक्कर देती नजर आती है।
पहले साऊथ की फिल्मो में काम करने वाले लोगो के फैन केवल साऊथ सिनेमा तक ही सिमित थे लेकिन आजकल साऊथ के सुपरस्टार्स बॉलीवुड सुपरस्टार्स को टक्कर देते नजर आते है हल ही में साऊथ की 'साहो'बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है आज हम आपको साऊथ के ऐसे कॉमेडियन के बारे में बटता है जो दिखने में तो काफी बदसूरत है।
लेकिन उसकी कॉमेडी के सब लोग कायल है इस कॉमेडियन का नाम 'मोटा राजेंद्रन 'उनका जन्म 1 जून 1957 को हुआ था इस समय वे 60 साल के हो चुके है राजेंद्रन अपने लुक की वजह से साऊथ की फिल्मो में काफी फेमस है फ़िलहाल राजेंद्रन फिल्मो में कॉमेडी करते नजर आते है लेकिन उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत स्टंट मेन के तोर पर की थी।
कॉमेडी करने सबसे उन्होंने 500 फिल्मो में एक अच्छे हेट्रिन स्टन्टमैन के तोर पर काम किया था राजेंद्रन ने अपने कॅरियर की शुरुआत 2003 में की थी राजेंद्रन ने अब तक थेरी, नान कंडावुल, वीरा शिवजी, मर्शल, और राजा रानी जैसी कई फिल्मो में कॉमेडी तड़का लगाया हैं लेकिन उन्हें एक बार अपने स्टंट की काफी भारी कीमत चुकानी पड़ी थी।
दरअसल जब वो फिल्मो फिल्मो में स्टंटमैन के तौर पर काम करा रहे थे उस समय वः एक स्टंट के लिए एक बाइक लेकर नदी के पानी में कूदे थे लेकिन उस समय नदी का पानी केमिकल युक्त था क्योंकि उस समय नजदीकी कम्पनी ने स नदी में केमिकल का पानी छोड़ा था जिस वजह से उनके शरीर पर एक भी बाल नहीं उगता।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
साऊथ की फिल्मो का ये सबसे बदसूरत कॉमेडियन कौन है जिसके शरीर पर नहीं है एक भी बाल,यहाँ जाने उनकी पूरी स्टोरी
Reviewed by N
on
September 02, 2019
Rating:

No comments: