OMG :लोगो के शक का शिकार बनी एक गर्भवती और गूंगी -बहरी महिला ,यहाँ जाने काया है पूरा माजरा

उत्तर पूर्व में दिल्ली में रविवार को बच्चा चोरी के शक में मूक -बधिर गर्भवती महिला को पीट डाला दरअसल आजकल बच्चा चोरी की अफवाहे काफी जोर पकड़े हुए है। 


इसकी वजह से मासूम लोग भी इसकी चपेट में आ रहे है इस तरह की अफवाहों पर पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में भीड़ द्वारा पिटाई की कई घटनाये सामने आ चुकी है दिल्ली की इस घटना के संबंध में तीन लोगो को अरेस्ट किया गया है इस घटना के बारे में महिला के पीहर वालो ने हर्ष विहार थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। 


 पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि हर्ष विहार में 27 अगस्त को चार महीने की गर्भवती महिला की बच्चा चोर होने के संदेह में पिटाई कर दी गयी पुलिस के अनुसार दक्षिण पूर्व के तुगलकबाद की इस महिला को उसके परिवार वालो ने हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है और उसकी हालत स्थिर बनी हुयी है। 


पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हर्ष विहार थाने में भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है उन्होंने कहा हमने तीन व्यक्तियों  दीपक (27), बी शंकुतला (52) और ललित कुमार (29) को गिरफ्तार किया है य तीनो मंडोली के निवासी है उन्होंने लोगो से बच्चा चोरी के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। 


महिला के परिवार वालो ने उसके ससुराल पर आरोप लगाया है की 18 अगस्त को फरीदाबाद में उसे घर से बाहर निकाल दिया था और तब से वो गायब थी परिवार ने कहा की वह किसी तरह हर्ष विहार पहुंची और फुटपाथ रह रही थी स्थानीय लोग उसे खाना दे देते थे लेकिन 27 अगस्त को उन्होंने बच्चा चोरी के आरोपों में उस पर हमला कर दिया परिवार इस घटना का वीडियो देखने के बाद दिल्ली पुलिस के पास पहुंचा। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




OMG :लोगो के शक का शिकार बनी एक गर्भवती और गूंगी -बहरी महिला ,यहाँ जाने काया है पूरा माजरा OMG :लोगो के शक का शिकार बनी एक गर्भवती और गूंगी -बहरी महिला ,यहाँ जाने काया है पूरा माजरा Reviewed by N on September 02, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.