जिसके कहर के आगे लादेन भी हुआ पस्त,वो आ गया है अब भारतीय वायु सेना में

दुनिया के सबसे उन्नत अपाचे  एएच-64ई हेलिकॉप्टर का इस्‍तेमाल इस समय अमेरिकी सेना कर रही है। 


अब भारतीय वायुसेना में भी इसे शमिल कर लिया गया है और इसके शामिल होने से भारतीय वायु सेना की ताकत कई गुना बढ़ गयी है इस हेलीकॉप्टर को लादेन किलर हेलिकोप्टर भी कहा जाता है। 


2 सीटर अपाचे हेलीकॉप्टर में हेलिफ़ायर और  स्ट्रिंगर मिसाइलें लगी हैं एक सेंसर भी ऐसा लगा है जिससे ये हेलीकॉप्टर रात में भी किसी मिशन को अंजाम दे सकता है। 


 हेलीकॉप्टर की अधिकतम स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटे है अपाचे हेलीकॉप्टर का डिजाइन के चलते इसे रडार पर पकड़ना मुश्किल होता है। 


अपाचे दुनिया का सबसे एडवांस मल्टी रोल कॉम्बेट हेलीकॉप्टर है भारत और अमेरिका के बीच सितम्बर 2015 में बड़ी डील हुयी थी जिसके तहत 22 हेलीकॉप्टर भारत को मिले। 


 अपाचे करीब पौने तीन घंटे तक उड़ान भर सकता है ये हेलीकॉप्टर जब दुश्मन पर हमला करता है तो उसका बचना मुश्किल है इससे आतंकियों के ट्रेनिंग केम्प से लेकर टैंक तक तबाह किए जा सकते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




जिसके कहर के आगे लादेन भी हुआ पस्त,वो आ गया है अब भारतीय वायु सेना में जिसके कहर के आगे लादेन भी हुआ पस्त,वो आ गया है अब भारतीय वायु सेना में Reviewed by N on September 04, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.