मोहनदास कर्मचंद गांधी की जिंदगी पर आधारित ये बॉलीवुड फिल्में जो करीब से दिखाती है उनके जीवन को !!

2 अक्टूबर को गाँधी जयंती है और आज हम उनके जीवन पर बनी  फिल्मो के बारे में बता रहे है। 


उनके द्वारा किये गये योगदान को लेकर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं उन्ही फिल्मो के बारे आज हम आपको बताने जा रहे है। 


'गांधी’ मोहनदास कर्मचंद गांधी की जिंदगी की कहानी पर आधारित फिल्म है फिल्म में महात्मा गांधी की जिंदगी के हर पहलू को दिखाया गया है।


फिल्म ‘सरदार’ एक बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें गांधी जी का किरदार अन्नू कपूर ने निभाया था ये फिल्म पूर्ण रूप से स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जिंदगी पर बनाया गया था, लेकिन गांधी जी के विचारों को भी इसमें दिखाया गया था।


फिल्म ‘हे राम’ भारत के विभाजन और महात्मा गांधी की हत्या पर आधारित है और इसमें गांधी जी को एक अलग ही रूप में दिखाया गया है। गांधी जी के किरदार में नसीरुद्दीन शाह थे। 


राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म ‘गांधी-माई फादर’ सुपरहिट रही थी फिल्म में गांधी जी के निजी जीवन को दिखाया गया है फिल्म में गांधी जी के बेटे हरिलाल गांधी को लगता है कि उनके पिता पूरे देश के पिता होने के बावजूद भी उसके लिये एक अच्छे पिता साबित नहीं हो पाये हैं। ये फिल्म गांधी जी के जीवन का दुःख भी दिखाती है।




मोहनदास कर्मचंद गांधी की जिंदगी पर आधारित ये बॉलीवुड फिल्में जो करीब से दिखाती है उनके जीवन को !! मोहनदास कर्मचंद गांधी की जिंदगी पर आधारित ये बॉलीवुड फिल्में जो करीब से दिखाती है उनके जीवन को !! Reviewed by N on September 29, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.