महात्मा गाँधी ने हमेशा अहिंसा का मार्ग चुनकर आजादी की लड़ाई लड़ी और सबको ज़िंदगी ज़ीने की प्रेरणा दे गए।
तो आईये आज हम सभी इसी अहिंसा के पुजारी महात्मा गाँधी के अनमोल विचारो को जानते है जिनसे प्रेरणा लेते हुए आज भी अहिंसा के रास्ते मानवता को शांति का पाठ पढाया जा सकता है।
*जो लोग सिर्फ अपने तारीफ और प्रंशसा के भूखे होते है वे साबित करते है की उनमे योग्यता नही है।
*जो समय बचाते है वे धन बचाते है और बचाया हुआ धन कमाए हुए धन के बराबर होता है।
*हमे ऐसा जीवन जीना चाहिए लगे की कल ही मरना है और ऐसे सीखना चाहिए की जैसे हम हमेसा जीने वाले है।
*विश्वास को हमेसा तर्क की कसौटी पर खरा उतरना चाहिए जब विश्वास अँधा हो जाता है तो वह मर जाता है।
*अपनी गलती को मन्ना उस झाड़ू लगाने के समान है जो सतह को साफ़ और सथूरा बना देते है।
*किसी और पर भरोषा और विश्वास करना अच्छी बात है क्युकी यदि भरोषा और विश्वास ही नही हो तो कमजोरी पैदा हो जाती है।
महात्मा गाँधी के ये अनमोल विचार जो देंगे आपको नया नजरिया जिंदगी जीने का !!
Reviewed by N
on
September 29, 2019
Rating:
No comments: