बिगबॉस 13 शुरू होने में अब बस चंद दिन ही बाकी है ऐसे में हर कोई जानना चाहता है की इस बार बिगबॉस का घर कैसे दिखने वाला है।
यही वजह है की शो शुरू होने से पहले हम आपके लिए बिगबॉस 13 के कुछ और नई तस्वीरें लेकर आये है जो आपने पहले कभी नहीं देखि होगी।
इन तस्वीरों को देखकर आपका भी मन बिगबॉस 13 में आने के लिए मचल उठेगा आज हम आपको बिगबॉस के घर की तश्वीरे दिखाते है।
बिगबॉस के घर को काफी बेहतरीन तरिके से सजाया गया है यहाँ चारो तरफ गुलाब नजर आ रहे है यह बात अलग है की यह गुलाब असली नहीं है।
बिगबॉस 13 के घर में बैठने के जगह -जगह बैठने का इंतजाम किया गया है कई जगहों पर या तो सोफे नजर आएंगे या फिर चेयर्स दिखाई देगी इस तश्वीरो में घर में बैठने के लिए बड़ा ही यूनिक पैलेस बनाया गया है।
इस बार बिगबॉस 13 के घर को पिंक और पर्पल लाइट से सजाया गया है घर का हर कोना पिंक कलर की लाइटों से जगमगा जायेगा
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
बिगबॉस के घर की आंतरिक तश्वीरे हुयी लीक , खूबसूरती देख होश उड़ जायेंगे आपके
Reviewed by N
on
September 27, 2019
Rating:
No comments: