वीडियो :भारतीय सीमा में घुस रहे थे आतंकवादी , इंडियन आर्मी ने ऐसे दौड़ा -दौड़कर भगा दिया

एलओसी पर आये  दिन आतंकवादियों के साथ इंडियन आर्मी की झड़प होती रहती है। 


 आये दिन पाकिस्तान की तरफ से घुश्पेठ की कोशिश होती रहती है और इंडियन आर्मी उन्हें खदेड़ती रहती है अब इंडियन आर्मी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे  पाकिस्तानी आतंकी घुश्पेठ करने की कोशिश कर रहे है लेकिन सेना के फायरिंग शुरू करते ही वो अपनी जान बचाकर भागते दिख रहे है। 


सेना द्वारा जारी किया गया वीडियो 30 जुलाई का बताया जा रहा है और कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर का है एलओसी के पास इंडियन आर्मी के जवानो ने कुछ आतंकवादियों को देखा जो घुसपैठ की कोशियश कर रहे था इसके बाद जवानो ने फायरिंग शुरू की गोलाबारी के बीच आतंकवादी भागने के लिए मजबूर हो गए आपकी जानकारी के लिए बता दे की अनुच्छेद 370 के कश्मीर से हटने के बाद से ही आतंकवादी लगातार घुश्पेठ की कोशिश कर रहे है। 


खबर आयी है की आतंकी ड्रोन से इंडियन सीमा में हथियार भेज रहे है। 


 पंजाब में हथियार गिराने के लिए पाकिस्तान द्वारा चीनी ड्रोन विमानों के इस्तेमाल पर गंभीर रुख अपनाते हुए सेना और बीएसएफ ने समूची भारत-पाक सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है और सरहद पर तैनात सैनिकों एवं निगरानी चौकियों से भविष्य में किसी ऐसी दूसरी घुसपैठ पर कड़ी नजर रखने को कहा  है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




वीडियो :भारतीय सीमा में घुस रहे थे आतंकवादी , इंडियन आर्मी ने ऐसे दौड़ा -दौड़कर भगा दिया वीडियो :भारतीय सीमा में घुस रहे थे आतंकवादी , इंडियन आर्मी ने ऐसे दौड़ा -दौड़कर भगा दिया Reviewed by N on September 28, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.