गले से चैन तोड़ने वाले शख्श का माँ और बेटी ने मिलकर किया ये हाल ,यहां देखे बेहद मजेदार वीडियो

आजकल चैन स्नेचर्स दहशत फैला रखी है लेकिन आज हम आपको ऐसा वाकया बताते है जो चैन स्नेचर्स के लिए चिंता का विषय बन सकता है। 



राजधानी दिल्ली से एक वीडियो सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है एक मोहल्ले में दो महिलाये खड़ी है तभी बाइक पर 2 सख्श आते है और पीछे बैठा शख्स महिला की चैन छीनने की कोशिश करता है।



उनके लिए यहाँ तक सब ठीक रहता है लेकिन इससे आगे की गतिविधि को वो सही से अंजाम नहीं दे पाते है बाइक पर चला रहा शख्स बाइक स्टार्ट  नहीं कर पाता और लड़खड़ा जाता है इसी का फायदा उठाकर महिला और उनकी बेटी उसे बाइक से निचे गिरा लेती है।



इसी दौरान बाइक चलाने वाला सख्श बाइक व्ही छोड़कर भाग जाता है जबकि जिस शख्स को पकड़ा जाता है।



उसे पब्लिक अच्छे से पीटती है  चेन स्नैचरों को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार, दोनों की पहचान अब्दुल शमशाद और विकास जैन के रूप में की गई है।



इन्होंने 30 अगस्त को दिनदहाड़े में महिला से सोने की चेन छीनने की कोशिश की जांच के दौरान यह पता चला कि वे कई आपराधिक मामलों में शामिल थे एक आधिकारिक बयान में कहा गया है की उन्होंने पहले दो सोने की चैन ,तीन मोटर साईकिल और दो मोबाईल फोन चुराए है।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




गले से चैन तोड़ने वाले शख्श का माँ और बेटी ने मिलकर किया ये हाल ,यहां देखे बेहद मजेदार वीडियो गले से चैन तोड़ने वाले शख्श का माँ और बेटी ने मिलकर किया ये हाल ,यहां देखे बेहद मजेदार वीडियो Reviewed by N on September 04, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.