रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर पेट भरने वाली रानू मंडल को एक वीडियो ने रातो रात स्टार बना दिया रानू मंडल के स्टार बनते ही रानू मंडल की बेटी सामने आयी है।
उनकी बेटी का नाम एलिजाबेथ राय है खबरों की मने तो एलिजाबेथ रानी मंडल को 10 साल पहले छोड़के चली गयी थी रानी के मशहूर होते ही एलिजाबेथ उनसे मिलने पहुंची ऐसे में सोशल मिडिया पर एलिजाबेथ की काफी आलोचना हुयी।
अब एलिजाबेथ के बारे में कई सारे खुलासे किये एक वेबसाइट की खबर के अनुसार एलिजाबेथ ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया इस दौरान उन्होंने अपनी और अपनी माँ की जिंदगी से जुड़े कई राजो का खुलासा किया एलिजाबेथ ने बताया की उन्हें काफी समय तक माँ रानू मंडल का साथ छोड़ने की धमकी मिलती रही जिसकी वजह से उन्होंने माँ को छोड़ने का फैसला किया।
हालाँकि एलिजाबेथ ने खुलासा नहीं किया की उन्हें धमकी दे रहा रहा था एलिजाबेथ ने अपनी और माँ रानू मंडल की जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा 'मुझे नहीं पता था मेरी मां रेलवे स्टेशन पर गाती थी मैं उनसे ज्यादा मिल नहीं पाती थीं मैं कुछ दिन पहले कोलकाता से धर्मतला गई थी वह मेने माँ को बस स्टेण्ड पर बैठे देखा में तुरंत उनके पास आयी और उन्हें 200 रूपये देकर घर जाने को कहा।
रानू के फेमस होते ही उनकी बेटी के आने पर उनकी काफी आलोचना हुयी इस पर एलिजाबेथ ने कहा माँ के चारो बच्चो में से में ही थी जो उनका ख्याल रखती थी।
मैं उन्हें अंकल के अकाउंट से 500 रुपये भेज दिया करती थी मेरा तलाक हो गया है और मैं सूरी में किराने की छोटी सी दुकान चलाती हूं अपने 4 साल के बच्चे का भी ध्यान रख रही हु मेने कई बार अपनी माँ को साथ रहने के लिए कहा लेकिन मेरी माँ ने साथ रहने से इंकार कर दिया अब जनता मुझ पर आरोप लगा रही हु में कहा जाऊ।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
रानू मंडल की बेटी ने सालो पहले माँ का साथ छोड़ने की बताई ये वजह ,जानकर हैरान हो जाओगे आप
Reviewed by N
on
September 04, 2019
Rating:

No comments: