बॉलीवुड में कई अभिनेता ऐसे है जो काफी संघर्ष करने के बाद सफलता हासिल कर पाते है लेकिन ये अभिनेता पहली ही फिल्म से हिट हो गया था।

हम बात कर रहे है विवेक ओबराय की जिन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'कंपनी' से डेब्यू किया था और ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी।

इसके बाद भी इन्होने काफी हिट फिल्मे दी लेकिन प्यार के चक्कर में पड़कर अपना करियर डुबो बैठे।

विवेक के उलटे दिन तब शुरू हो गए जब ये ऐश्वेर्या के करीब आये,सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश ने विवेक का सहारा लिया।

और सलमान के बारे में उल्टा-सीधा बोलकर विवेक ने सलमान से दुश्मनी मोल ले ली।

और इसके बाद इनका करियर ग्राफ गिर गया और ये आज तक फिर से नहीं उठ पाए,ऐश ने भी इनका साथ छोड़ अभिषेक बच्चन से शादी कर ली।

हाल ही में ये फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में मोदी का किरदार करते नज़र आये थे लेकिन अब इनका करियर उतना सफल नहीं हो पा रहा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बन गया था ये अभिनेता,लेकिन प्यार के चक्कर में धो बैठा करियर से हाथ !!
Reviewed by N
on
September 04, 2019
Rating:
No comments: