मौसम विभाग की तरफ से बारिश में दिए जाने वाले रेड या ऑरेंज अलर्ट का मतलब जाने यहाँ ,और इस स्तिथि से निपटने के ये है उपाय
इस मुंबई भारी बारिश की चपेट में है वहां पर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है लेकिन क्या कई लोगो को इसका मतलब पता नहीं होता है।
बारिश को लेकर मौसम विभाग अलग अलग अलर्ट जारी करता है जिनमे रेड ,ग्रीन ,येल्लो और ऑरेंज अलर्ट होते है आज हम आपको इन अलर्ट्स की पूरी जानकारी देते है।
1 ग्रीन अलर्ट :मौसम विभाग ने यदि ग्रीन अलर्ट जारी किया है तो इसका मतलब कोई खतरे की बात नहीं है बारिश के पूर्वानुमान के तहत ग्रीन अलर्ट हल्की या मध्यम बारिश के लिए जारी किया जाता है।
2 रेड अलर्ट :रेड अलर्ट काफी भारी बारिश की चेतावनी है रेड अलर्ट जारी होने पर प्रशाशन को खास इंतजाम करने पड़ते है और भारी बारिश के लिए पहले से ही तैयार रहना होगा।
3 येलो अलर्ट :अगर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है इसका मतलब है की संबंधित अधिकारियों को हालातों पर नजर रखनी होगी उन्हें बारिश की स्थिति और शहर के हालात के बारे में समय-समय पर पूरी जानकारी रखनी होगी।
4 ऑरेंज अलर्ट :ऑरेंज अलर्ट जारी करने का मतलब है की भारी बर्रिश की संभावना बन रही है इसका मतलब होता है की हालत बिगड़ सकते है और इसके लिए सबको तैयार रहना चाहिए।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
मौसम विभाग की तरफ से बारिश में दिए जाने वाले रेड या ऑरेंज अलर्ट का मतलब जाने यहाँ ,और इस स्तिथि से निपटने के ये है उपाय
Reviewed by N
on
September 06, 2019
Rating:

No comments: