बॉलीवुड के इन दिगज्ज सितारों के हैंडसम बेटे जो अच्छी सूरत होने के बावजूद भी नहीं बन पाए हीरो,तरस गए है फिल्मे पाने को !!
बॉलीवुड में कई दिगज्ज अभिनेता हुए है जिन्होंने खूब सफल फिल्म की है लेकिन इनके बेटे इस मामले में बदनसीब ही रहे।

अच्छी शक्ल-सूरत होने के बावजूद इन्हे किसी ने अपनी फिल्म में नहीं लिया और ये काफी हैंडसम और स्टाइलिश भी है।

सबसे पहले बात करते है गोविंदा की इन्होने अपने करियर में खूब सफल फिल्मे की है लेकिन इनके बेटे यशवर्धन आहूजा अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं कर पाए है।

बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता डैनी डेन्जोंग ने खूब फिल्मे की है लेकिन इनके बेटे रिन्ज़िंग डेन्जोंगपा अभी फिल्मो में आने के लिए तरस ही रहे है ये भी बहुत स्टाइलिश है।

आमिर खान ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनायीं है इनके बेटे का नाम जुनेद खान है और ये भी अपने पिता की तरह हैंडसम है लेकिन अभी तक इन्हे कोई फिल्म नहीं मिली है।

सैफअली खान के बेटे का नाम इब्राहिम खान है और ये भी बहुत हैंडसम है लेकिन फिल्मो में काम अभी तक भी नहीं मिला है।

शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के महानायक रहे है इनके दो बेटे है इनके एक बेटे लव सिन्हा को तो फिल्मो में काम मिल गया लेकिन कुश सिन्हा काफी हैंडसम होने के बावजूद भी फिल्मो में काम नहीं पा सके है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
बॉलीवुड के इन दिगज्ज सितारों के हैंडसम बेटे जो अच्छी सूरत होने के बावजूद भी नहीं बन पाए हीरो,तरस गए है फिल्मे पाने को !!
Reviewed by N
on
September 05, 2019
Rating:
No comments: