रूस में लगे मोदी -मोदी के नारे ,पुतिन ने किया इतना शानदार स्वागत की जल -भून गया पाकिस्तान

पीएम मोदी दो दिन की रूस यात्रा पर है बुधवार सुबह पीएम मोदी  व्लादिवोस्तोक शहर पहुंचे उन्होंने रुसी राष्ट्र्पति  व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। 


इस दौरान दोनों नेताओ की दोस्ती साफ नजर आयी पुतिन ने पीएम मोदी को गले लगाकर उनका काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। 


इसके बाद व्लादिमीर पुतिन, पीएम नरेंद्र मोदी को शिप बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स दिखाने लेकर गए वह भी उनके बीच काफी अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिली फिर दोनों यात में भी घूमे पीएम मोदी पुतिन के साथ द्विपक्षीय मसलो पर बात करेंगे ऐसा पहली बार है जब कोई भारतीय पीएम रूस स के पूर्वी सुदूर क्षेत्र की यात्रा कर रहा है। 


पीएम मोदी का वहा पर 36 घंटे रुकने का प्लान है  इस दौरान वे 5 सितंबर को बतौर मुख्य अतिथि पांचवें इकॉनोमिक फोरम को संबोधित करेंगे इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी की रूस की तीसरी द्विपक्षीय यात्रा पर व्लादिवोस्तोक एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गयाउन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया गया। 


 पीएम मोदी का ये दौरा उस समय हो रहा है जब भारत की अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है ऐसे में भारत के पास मौका है की वो इसका फायदा उठाये पुतिन के साथ भारत -रूस के व्यापर को 2015 तक 30 बिलियन करने का लखसय रखा जायेगा रूस ने जम्मू-कश्मीर मसले पर भी भारत का खुला समर्थन दिया है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




रूस में लगे मोदी -मोदी के नारे ,पुतिन ने किया इतना शानदार स्वागत की जल -भून गया पाकिस्तान रूस में लगे मोदी -मोदी के नारे ,पुतिन ने किया इतना शानदार स्वागत की जल -भून गया पाकिस्तान Reviewed by N on September 05, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.