90 के दशक में बॉलीवुड में जुड़वाँ किरदारों पर काफी फिल्मे बनती थी लेकिन आजकल ऐसे फिल्मे कम ही देखने को मिलती है कई फ़िल्मी सितारों के जुड़ा बच्चे है जिनकी शक्ल असल में काफी मिलती जुलती है।
आज हम बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताते है जिनके जुड़वाँ बच्चो की शक्ल एकदम मिलती जुलती है।
1 शत्रुध्न सिन्हा :शत्रुध्न सिन्हा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक एक है उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है शत्रुध्न सिन्हा के तीन बच्चे है एक बेटी और दो बेटे उनके दोनों बेटे जुड़वाँ है लव और कुश जिनकी शक्ल आपस में काफी मिलती है जिनको साथ में देखके पहचानना मुश्किल हो जाता है।
2 संजय दत्त :संजय दत्त के दो जुड़वाँ बच्चे है एक बेटा शाहरान और बेटी इकारा दोनों बहन बाई की शक्ल में आपसे में एकदम मिलती जुलती है।
3 करणवीर बोहरा :करणवीर बोहरा के दो जुड़वाँ बेटिया है दोनों की शक्ल काफी हद तक एक दूसरे से मिलती है।
4 सेलिना जेटली :सेलिना जेटली ने विदेशी बॉयफ्रेंड से शादी की है उनके दो जुड़वाँ बच्चे है जिनको साथ में देखकर पहचानना मुश्किल हो जायेगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
इन बॉलीवुड सितारों के जुड़वाँ बच्चो की शक्ल है एक जैसी , साथ देखके पहचानना हो जायेगा मुश्किल
Reviewed by N
on
September 06, 2019
Rating:

No comments: