नाना पाटेकर की पत्नी खूबसूरती देख रह जाओगे हैरान ,रह चुकी है बड़ी एक्ट्रेस

नाना पाटेकर फिल्मो के मंझे हुए कलाकार है उन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्मे दी है। 


नाना पाटेकर की परसनल लाइफ के बारे में कम ही लोग ही जानते है वो सामजिक कार्यो के लिए ज्यादा चर्चा में रहते है बॉलीवुड में जब भी किसी दानी और दयालु एक्टर का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले नाना पाटेकर का नाम लिया जाता है नाना पाटेकर ने बॉलीवुड में आने से पहले काफी संघर्ष किया है सुनने में आया है की नाना  पाटेकर ने जेब्रा रोड क्रॉसिंग बनाने का भी काम किया है नाना पाटेकर आज भी एकदम सादा जीवन बिताते है। 


 नाना  पाटेकर  एक छोटे से फ्लेट में रहते है  हाल ही में उनकी माँ का निधन हो गया नाना पाटेकर की पत्नी का नाम नीलकांति पाटेकर है नीलकण्ठी भी एक मराठी एक्ट्रेस रह चुकी है दोनों की मुलाकात एक मराठी फिल्म के सेट पर हुयी थी उनकी मैरिड लाइफ भी काफी अच्छी   चल रही थी लेकिन कुछ सालो बाद दोनों में तलाक हो गया उसी के कुछ सालो बाद नाना पाटेकर के पिता का देहांत हो गया जिसके बाद नाना और नीलकांति दोबारा साथ आ गए। 



नाना आज भी अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी को ही देते है नाना पाटेकर न जब थियेटरआर्टिस्ट नीलू उर्फ नीलकांति से शादी की थी, तो अपनी शादी में उन्होने मात्र 750 रुपये खर्च किये थे, शादी का ये किस्सा खुद बॉलीवुड स्टार ने एक इंटरव्यू में सुनाया था अपनी शादी का किस्सा खुद नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में सुनाया था। 


नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में बताया था की मेने सोचा था की शादी तो करनी नहीं है इसलिए थियेटर ज्वाइन कर लिया जब पैसे कमा लूंगा तब कोई लड़की मुझसे शादी को तैयार हो जाएगी तब देखूंगा मैंने   नीलू से शादी की, उनसे पहली मुलाकात मेरी थिएटर में ही हुई थी, वो कमाल की एक्ट्रेस रही हैं, और लिखती भी बहुत अच्छा है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




नाना पाटेकर की पत्नी खूबसूरती देख रह जाओगे हैरान ,रह चुकी है बड़ी एक्ट्रेस नाना पाटेकर की पत्नी खूबसूरती देख रह जाओगे हैरान ,रह चुकी है बड़ी एक्ट्रेस Reviewed by N on September 21, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.