OMG :अक्षय कुमार की सास अपने बॉयफ्रेंड के अफेयर की खबर सुन हो गयी थी आग बबूला ,कर दिया था उसकी गर्लफ्रेंड का बुरा हाल

डिम्पल कपाड़िया को लोग अक्षय कुमार की सास के रूप में जानते है लेकिन एक समय था जब वो बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करती थी। 


डिम्पल कपाड़िया ने कम उम्र में ही राजेश खन्ना से शादी कर ली थी लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं तिकी डिम्पल और सनी देओल के लव के चर्चे भी बॉलीवुड में खूब हुए थे डिम्पल कपाड़िया और सनी देओल के रिश्ते के बीच रवीना के आने से दोनों में दूरिया आयी थी। 


रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी और रवीना फिल्म जिद्दी की शूटिंग के दौरान करीब आ गए थे रवीना की लाफ़ी में जब शनी देओल की एंट्री हुयी तब उनका अक्षय कुमार के साथ ब्रेकअप हुआ था ऐसे में सनी देओल ने रवीना को सहारा दिया था जब डिम्पल को सनी और रवीना की अफेयर की खबरे पता चली तब डिम्पल आग बबूला हो गयी थी और डिम्पल रवीना और सनी देओल की फिल्म के सेट पर पहुंच गयी थी। 


 सेट पर सनी और रवीना को बात करते देख डिम्पल का पारा चढ़ गया और उन्होंने रवीना को थप्पड़ जड़ दिया सनी देओल ने इस मामले को शांत किया था इस वाकये के बाद सनी और रवीना में दूरिया आ गयी थी। 


साल 2017 में लंदन की सड़कों पर सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की फोटो काफी वायरल हुई थी सनी ने ट्विंकल खन्ना की शादी के ाक्र्ड भी खुद इंडस्ट्री में बांटे थे  रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना सनी देओल को छोटे पापा तक कहती थीं। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




OMG :अक्षय कुमार की सास अपने बॉयफ्रेंड के अफेयर की खबर सुन हो गयी थी आग बबूला ,कर दिया था उसकी गर्लफ्रेंड का बुरा हाल OMG :अक्षय कुमार की सास अपने बॉयफ्रेंड के अफेयर की खबर सुन हो गयी थी आग बबूला ,कर दिया था उसकी गर्लफ्रेंड का बुरा हाल Reviewed by N on September 21, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.