वीडियो :नदी में दिखी एक अजीब चीज ,लोगो ने समझ लिया पानी का राक्षश ,बहार निकालकर देखने में रह गए मुँह खुले के खुले

चीन के यांग्त्जी नदी में एक रहस्य्मयी काले  रंग का क्रिएचर  दिखाई दिया चीनी सोशल मीडया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 


इस वीडियो के लेकर काफी बवाल मचा हुआ है एक खबर के मुताबिक पीयर वीडियो ने इस वीडियो को पोस्ट किया है जिसके 6 मिलियन व्यूज हो चुके हैं इस वीडियो को लेकर लोग कई तरह की बाते कर रहे थे सोशल मीडया पर इस क्रिएचर को 'पानी का राक्षस' भी कहा जा रहा था  हुबई प्रांत के थ्री जॉर्ज डेम में लहरों के बीच ये क्रिएचर नजर आया। 


कुछ लोगो का मानना था की प्रदूषण की वजह से इस राक्षस का जन्म हुआ वही कुछ ने पौराणिक कथाओ का राक्षस बताया एक वेबसाइट ने वैज्ञानिको के हवाले  से लिखते हुए कहा  इन थ्योरीज को बकवास बताया और कहा कि यह पानी में पाया जाने वाला विशालकाय सांप हो सकता है लेकिन जब इस बाहर निकाला गया तो सभी हैरान रह गए। 


एक रिपोर्ट के मुताबिक जब इसे बाहर निकाला गया तो ये 65 फुट बड़ा एयरबैग निकला एक नौका घाट पर काम करने वाले लोगों को काले ट्यूबिंग का एक लंबा टुकड़ा मिला, जो एक शिपयार्ड से छोड़ा गया था। 


जिसे लोग पानी का राक्षस समझ रहे थे वो एक एयरबैग निकला इस एयरबेग को जल्द ही डिस्पोज कर दिया जायेगा। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




वीडियो :नदी में दिखी एक अजीब चीज ,लोगो ने समझ लिया पानी का राक्षश ,बहार निकालकर देखने में रह गए मुँह खुले के खुले वीडियो :नदी में दिखी एक अजीब चीज ,लोगो ने समझ लिया पानी का राक्षश ,बहार निकालकर देखने में रह गए मुँह खुले के खुले Reviewed by N on September 20, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.