OMG :हाउडी मोदी के खिलाफ पाकिस्तान ने की ये खतरनाक रणनीति ,भारतीय अमेरिकियों ने दी प्रशाशन को चेतावनी

अमेरिका में पीएम मोदी  के'हाउडी मोदी' कार्यक्रम से पहले भारत और पाकिस्तान के प्रवासी नागरिकों के बीच जंग छिड़ गई है। 


अमेरिका में रहने वाले भारतीयों ने इस आयोजन से पहले पाकिस्तानियो पर प्रॉपेगैंडा चलाने का आरोप लगाया है भारत समर्थक ऐक्टिविस्ट्स का कहना है कि सैकड़ों की संख्या में मस्जिदों और इस्लामिक सेंटर्स में लोग पहुंचे हैं और कार्यक्रम के विरोध की योजना बनाई जा रही  है पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका रावण होने वाले है खासतौर पर ऐसे विरोध के लिए मस्जिदों को केंद्र के तोर पर चुना जा रहा है। 


मोदी की इस रैली के समर्थको ने  ह्यूस्टन पुलिस, एफबीआई, यूएस सीक्रट सर्विस और इमिग्रेशन अथॉरिटीज को टैग कर इसकी शिकायत की है  इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी के साथ डोनाल्ड ट्रम्प भी मंच को साझा करने वाले है भारतीय समर्थको का कहना है की  मस्जिद एक इबादत स्थल है और उसका इस्तेमाल राजनीतिक मकसदों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है ये मामला सबसे पहले तब सोशल मीडिया पर आया जब एक एक्टिविस्ट ने 13  पिकअप लोकेशंस की जानकारी देते हुए कहा की इन जगहों से 'हाउडी मोदी' इवेंट के खिलाफ प्रदर्शन के लिए लोगों को ले जाया गया है। 


भारतीय मूल के नागरिक ने लिखा, 'मोदी और ट्रंप के खिलाफ आंदोलन करने वाले लोगों को मस्जिदों से पिक किया जा रहा है देखें, ये कैसे काम कर रहे हैं? मस्जिदें सिर्फ इबादतगाह ही नहीं है ये समन्वय और नियंत्रण का ठिकाना भी हो गयी है इस पर जवाब देते हुए पाकिस्तान के समर्थक ने लिखा है ऐसे ही जैसे कि चर्च, विलेज गॉल्स, टाउन हॉल्स, स्कूल और अन्य जगहों पर स्थानीय समुदाय के लिए काम किए जाते हैं आप क्या कहेंगे। 


इस पर एक अन्य शख्स ने जवाब दिया, 'उनका सवाल है कि आखिर मस्जिदों में ही क्यों अन्य लोकल कम्युनिटी बिल्डिंग्स जैसे चर्च, विलेज हॉल्स और टाउन हॉल्स और स्कूलों में ऐसा क्यों नहीं इस पर एक अन्य भारीतय ने लिखा की आप कल्पना करिये की यदि इस तरह लोगो को मंदिरो में जुटाया जाता तो अब तक  'हिंदू टेरर' का लेबल लग जाता यही नहीं भारतीय मूल के नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन से अलर्ट रहने की अपील करते हुए कहा कि इससे पहले पाकिस्तानी लंदन और प्रिटोरिया में प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैला चुके हैं। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



OMG :हाउडी मोदी के खिलाफ पाकिस्तान ने की ये खतरनाक रणनीति ,भारतीय अमेरिकियों ने दी प्रशाशन को चेतावनी OMG :हाउडी मोदी के खिलाफ पाकिस्तान ने की ये खतरनाक रणनीति ,भारतीय अमेरिकियों ने दी प्रशाशन को चेतावनी Reviewed by N on September 20, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.