पाकिस्तान के अंदर बलूचिस्तान ,पीओके और सिंध के लोग इमरान खान सरकार के खिलाफ रोज प्रदर्शन कर रहे है।
यहाँ के लोगो का कहना है की पाकिस्तान सर्कार उनके बुनियासी अधिकार कुचल रही है उन्हें लगता है की पाकिस्तान के शुंगल से आजाद होना का समय आ चूका है और इसके लिए भारत सरकार के साथ दुनिया के और भी देश उनकी मदद के लिए आगे आये कहकशां हैदर एक मुहाजिर कार्यकर्ता हैं उन्होंने जिस तरह से गम और गुस्से का इजहार किया है।
इससे पता चलता है इमरान खान सरकार के खिलाफ लोग लामबंद हो रहे है कहकशां ने कहा की पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट क्र देना चाहिए पाकिस्तान को मिलने वाली सारी मदद बंद क्र देनी चाहिए ये एक आतंकी देश है पाकिस्तान ने दुनिया के सभी देशो में आतंकवाद का निर्यात किया है।
वो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करती हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक फैसला लें हमे में आईएसआई और पाक फौजों से बचाने के लिए इन दोनों देशों को आगे आना चाहिए बलूचिस्तान के लोगो का कहना है की उनके प्रान्त पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है पाकिस्तान सरकार यहाँ के संसाधनों पर हक जमती है।
लेकिन आम लोगो के लिए सरकार के मन में कोई फ़िक्र नहीं है महिलाओ के साथ बलात्कार, बच्चों को मौत के घाट उतार देना और युवाओं का दमन इमरान खान और उनकी पूर्ववर्ती सरकार की फितरत रही है भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ को लेकर पाकिस्तानी हुकूमत फीयर फैक्टर का शिकार है, बलूचिस्तान की धरती पर अगर लोग अपने सामान्य अधिकारों की मांग करते हैं तो उन्हें भारतीय एजेंट के तौर पर देखा जाता है और जुल्म ढाया जाता है।
Kahkashan Haider, a Muhajir activist, in New York: Pakistan should be blacklisted. All kinds of fundings to Pak must be stopped. It's a terrorist state. Pak has spread terrorism across the world. We appeal to US President Trump & PM Modi to help us. Save us from ISI & Pak force. pic.twitter.com/pee3fPqbjr— ANI (@ANI) September 26, 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
इन पाकिस्तानियो ने की मोदी और ट्रम्प से गुहार ,कहा हमे इमरान खान से बचाये
Reviewed by N
on
September 27, 2019
Rating:
No comments: