बॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग बड़े-बड़े देशो और शहरो में होती है लेकिन कई बार फिल्मो में अभिनेताओं के खुद के बंगले भी देखने को मिलते है।

आज हम आपको उन फिल्मो के बारे में बता रहे है जो इन बॉलीवुड अभिनेताओं के घरो में शूट की गयी।

सबसे पहले बात करते है फिल्म 'वीर -ज़ारा ' की जिसमे प्रीति ज़िंटा को जो शानदार बंग्ला दिखाया गया वो छोटे नवाब सैफ अली खान का है इस बंगले में फिल्म'रंग दे बसंती' की शूटिंग भी हुई थी।

फिल्म 'की एंड का' में अमिताभ और जया बच्चन ने गेस्ट का रोल किया था और इस दौरान अर्जुन कपूर के साथ अमिताभ का लंच वाला सीन खुद बच्चन साहब के ‘जलसा’ बंगले में शूट किया गया था।

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग सलमान के पनवेल वाले फार्म हाउस में हुई थी।
.jpg)
शाहरुख़ खान की फिल्म 'फैन' की कई-कई शूटिंग शाहरुख़ खा के बंगले पर ही हुई थी।

संजय दत्त पर बनी फिल्म 'संजू' के कई सीन संजय दत्त के घर पर ही फिल्माए गए थे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
बॉलीवुड की इन फिल्मो की शूटिंग हुई इन अभिनेताओं के घर पर,नंबर 3 तो हुई थी सुपरहिट !!
Reviewed by N
on
October 15, 2019
Rating:
No comments: