व्हाट्सएप ने लॉन्च किया यूजर्स के लिए तगड़ा फीचर ,फोन में इस्तेमाल करने के लिए करे ये काम

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स के लिए नए -नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है जिससे इस एप को और भी बेहतर बनाया जा सके। 


 एप पर प्रिवेसी और सिक्योरिटी के लिए भी गूगल ने नए फीचर्स एड किये है हाल ही में कम्पनी ने अपने एंड्रॉयड एप में नया  बायोमेट्रित ऑथेंटिकेशन ऑप्शन इंट्रोड्यूस किया है, जिसकी मदद से अनऑथराइज्ड यूजर्स को आपका वॉट्सऐप ऐक्सेस करने से रोका जा सकेगा। 


इस फीचर्स की मदद से IOS में इसी साल फरवरी में इंट्रोड्यूस किया गया था आप भी इस फीचर को आने फोन में इनेबल कर सकते है व्हट्सएप का फिंगरप्रिंट लोक फीचर यूजर्स को एप ऐक्सेस एनक्रिप्ट करने का ऑप्शन जेचा है, इसकी मदद से उन्हें सिक्योर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन मिल जाता है। 


ये आसानी से उसी तरह से काम करता है जैसे आप अपना स्मार्टफोन उनलोक करने के लिए फिंगरप्रिंट स्केन करते है इसके लिए एप बिल्ट -इन फिंगरप्रिंट रीडर का इस्तेमाल करता है और फिंगरप्रिंट रेड करने के बाद वेरिफिकेशन के बाद एप एक्सेस करने देता है। 

 

आईफोन में ये फीचर टच आईडी और फेस आईडी यूज करता है 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




व्हाट्सएप ने लॉन्च किया यूजर्स के लिए तगड़ा फीचर ,फोन में इस्तेमाल करने के लिए करे ये काम व्हाट्सएप ने लॉन्च किया यूजर्स के लिए तगड़ा फीचर ,फोन में इस्तेमाल करने के लिए करे ये काम Reviewed by N on October 01, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.