O.M.G.बॉलीवुड सितारों की ये जोड़ियों जिन्होंने पलभर में तोड़ी कई साल पुरानी शादी,नंबर 1 की शादी को तो हो गए थे पुरे 20 साल !!

शादी करते हुए वचन लिया जाता है की ये रिश्ता 7 जन्मों तक निभाना है लेकिन आजकल ऐसा कुछ नहीं होता। 

Bollywood, Entertainment, Fashion, Beauty | PINKVILLA

कई बार शादी 7 दिन या 7 महीने या 7 साल ही नहीं चलती और एक जन्म में ही रिश्ता टूट जाता है और ऐसा अक्सर बॉलीवुड इंडस्ट्री में देखा जाता है बॉलीवुड में ऐसी कई जोडिया है जिन्होंने अपने 20 ,18 ,12 ,10 साल के रिश्ते तो अचानक तोड़ दिया आज हम आपको ऐसे ही जोड़ियों के बारे में बातएंगे। 

Malaika Arora Khan with husband Arbaaz Khan at music launch of 'Dolly Ki Doli'. #Bollywood #Fashion #Style #Beauty

अरबाज़ और मालाइका अरोड़ा ख़ान भी बॉलीवुड की आदर्श जोड़ियों में आते थे लेकिन कुछ आपसी कारण से शादी के 18 साल बाद दोनों ने ऑफिशियली स्टेटमेंट से तलाक की घोषणा कर दी।

Hrithik Roshan and his wife Sussanne were quite the headturners on the red carpet at the Marakkech Film Festival. #Bollywood #India

ऋतिक और सुज़ैन बॉलीवुड की जोड़ी सुन्दर जोड़ी मानी जाती थी लेकिन करीब 20 साल का ये रिश्ता तलाक से खत्म हो गया इनकी शादी को 17 साल हो गए है लेकिन ये शादी से पहले ही रिलेशन में थे इसलिए इनका रिश्ता 20 साल पुराना है हालांकि दोनों अक्सर साथ दिख जाते हैं लेकिन प्यार और रिश्ता खत्म हो चुका है।

Aamir Khan and his ex-wife Reena

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर माने जाने वाले आमिर ने दूसरी शादी की है इसे पहले आमिर ने रीना के साथ अपनी 16 साल की शादी को ख़त्म करने का फैसला किया और अब आमिर की पत्नी किरण है। 

Saif Ali Khan and first wife Amrita Singh - wow at the nath!

पटौदी परिवार के सैफ अली खान ने 21 साल की उम्र में अपने से 12 साल बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी करके सभी को हैरान कर दिया था लेकिन शादी के 13 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया और सैफ ने अभिनेत्री करीना कपूर के साथ दूसरी शादी कर ली।

After Kamal Hassan and Sarika began living together in 1988 and married after the birth of their first child, Shruti in 1986.

अभिनेता कमल हासन और सारिका की जोड़ी भी बॉलीवुड की प्यारी जोड़ी के रूप में जानी जाती थी। लेकिन 17 साल की शादी के बाद कमल हासन और सारिका ने तलाक लेकर लोगों को हैरान कर दिया।

Most unseen photos of Kapoor family: Karisma Kapoor with estranged husband Sanjay

अपने बॉलीवुड करियर को छोड़कर करिश्मा ने दिल्ली में रहने वाले कारोबारी संजय कपूर से सात फेरे लिए थे। लेकिन शादी के 13 साल बाद दोनों का तलाक हो गया और तो और संजय ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सचदेव के साथ तीसरी शादी की है और वहीं करिश्मा कपूर संदीप तोषनीवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं।

Image result for pooja bhatt husband pic

अभिनेत्री पूजा भट्ट और मनीष मखीजा ने भी 11 साल की शादी खत्म करके तलाक ले लिया था और इसकी खबर पूजा ने ट्विटर के जरिए दी थी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



O.M.G.बॉलीवुड सितारों की ये जोड़ियों जिन्होंने पलभर में तोड़ी कई साल पुरानी शादी,नंबर 1 की शादी को तो हो गए थे पुरे 20 साल !! O.M.G.बॉलीवुड सितारों की ये जोड़ियों जिन्होंने पलभर में तोड़ी कई साल पुरानी शादी,नंबर 1 की शादी को तो हो गए थे पुरे 20 साल !! Reviewed by N on October 01, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.