इस दिवाली पर सरकार करने जा रही है महासेल ,इन बड़ी कम्पनियो को कर रही है बेचने की तैयारी

सरकार अच्छी हालत में चल रही सरकारी कंपनियों में स्ट्रेटिजिक हिस्सेदारी बेचने जा रही है साथ ही मुश्किल में घिरी एयर इंडिया को भी बेचने की पूरी तैयारी हो चुकी है। 


सचिवों के एक समूह ने सोमवार को भारत पेट्रोलिएम कॉर्पोरेशन  BEML, कन्टेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और शिपिंग कॉपोरेशन ऑफ़ इंडिया में स्ट्रेटेजिक सेल को मंजूरी दी है दो सरकारी पावर कम्पनियो THDC इंडिया और NEEPCO में स्टेक सेल को भी मंजूरी दी गई। 


इन दोनों को NTPC खरीद सकती है प्रक्रिया से वाकिफ दो सरकारी अधिकारियो ने बताया की एयर इंडिया के लिए एक्सप्रेशन और इंट्रेस्ट तैयार कर लिया गया है और इसे जल्द ही जारी किया जायेगा जिससे इस बेचने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू होगी एक अधिकारी ने बताया की इन सरकारी कंपनियों में स्टेक सेल को फास्ट ट्रैक कर दिया गया है। 


सरकार ने इस वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिए 1.05 लाख करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव किया है 2017-18 में इसने 1 लाख करोड़ के टारगेट से अधिक रकम हासिल की थी BPCL स्टेक बेचने से 65,000 करोड़ मिलने की उम्मीद वही BEML के मामले में जरूरी मंजूरियां हासिल कर ली गयी है वही BPCL ,SCI और कॉनकोर से जुड़े प्रस्ताव डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट ऐंड पब्लिक ऐसेट मैनेजमेंट जल्द उस समिति के सामने रखेगा जिसे विनिवेश की मंजूरी देने के लिए बनाया गया है। 


 मौजूदा वेल्युएशन पर  सरकार  का हिस्सा करीब 55 हजार करोड़ रूपये का है लेकिन अगर  सरकार  को स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टर से कंट्रोल प्रीमियम मिल पाया तो असल में ज्यादा रकम हाथ लग सकती है मौजूदा वित्त वर्ष में छह महीने बचे हैं और सरकार स्ट्रैटिजिक सेल और पब्लिक ऑफर पर जोर बढ़ा रही है ताकि कॉर्पोरेट टैक्स रेट घटाने से बाजार में बेहतर हुए सेंटिमेंट का अधिक से अधिक लाभ लिया जा सके इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन का आईपीओ भी सोमवार को खुला था। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




इस दिवाली पर सरकार करने जा रही है महासेल ,इन बड़ी कम्पनियो को कर रही है बेचने की तैयारी इस दिवाली पर सरकार करने जा रही है महासेल ,इन बड़ी कम्पनियो को कर रही है बेचने की तैयारी Reviewed by N on October 01, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.