OMG :लड़को के पेट में उठा दर्द तो डॉक्टर ने दे डाली प्रेग्नेंसी टेस्ट की सलाह ,पूरी खबर पढ़कर समझ में आएगा का है माजरा
आपने कई बार हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान कैंची छूटने का मामले का बारे में तो सुना होगा।
लेकिन क्या अपने कभी सुना है की किसी भी लड़के के पेट में दर्द होने पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया जाये इसका जवाब ना में ही होगा लेकिन ऐसा हुआ है झारखंड के छत्र जिले के सिमरिया सरकारी हॉस्पिटल के जहा डॉक्टरों ने दो पुरुषो को ANC टेस्ट कराने का आदेश दे दिया दरअसल सिमरिया के चोरबोरा गांव के रहने वाले 22 साल के गोपाल गंझू और पास के ही दूसरे गांव के रहने वाले सुधु गंझू को 1 अक्टूबर को पेट में अचानक दर्द होने लगा दोनों को उनके परिजन सिमरिया के सरकारी हॉस्पिटल में ले गए जहा उस वक्त ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मुकेश ने दोनों की जाँच की और पर्ची पर कुछ टेस्ट करवाने के आदेश दिए।
मरीज पर्ची लेकर पैथलॉजी पहुंचे तो वहां का डॉक्टर यह देखकर दंग रह गया कि गर्भवती महिलाओं का होने वाला टेस्ट पुरुष मरीज का कैसे हो सकता है पैथालाजी डॉक्टर ने पर्ची पर लिखे सभी टेस्ट की जाँच कर दी।
लेकिन ANC टेस्ट करने से इंकार कर दिया इसके बाद दोनों मरीज अपने घर लोट आये जब दोनों मरीजों ने इसकी चर्चा अपने आसपास की तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ की सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने प्रेग्नेंट औरतो को होने वाला टेस्ट पुरुषो को भी लिख दिया।
इसके बाद पुरे इलाके में ये खबर आग की तरह फेल गयी .वहीं इस तरह का आरोप लगने के बाद सरकारी अस्पताल के डॉक्टर मुकेश ने कहा ऐसा कतई नहीं हो सकता और यह मुझे बदनाम करने की साजिश है पर्ची पर ओवर राइटिंग कर ऐसा किया गया है वही इस मामले को लेकर हॉस्पिटल के सीएस डॉ अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है और अगर सच में ऐसा हुआ है तो इसकी जांच करवाई जाएगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
OMG :लड़को के पेट में उठा दर्द तो डॉक्टर ने दे डाली प्रेग्नेंसी टेस्ट की सलाह ,पूरी खबर पढ़कर समझ में आएगा का है माजरा
Reviewed by N
on
October 14, 2019
Rating:

No comments: