जयपुर के डिजाइनर ने बनाया 22 लाख का साफा ,यहाँ देखे क्या है इस अनोखे साफे की खासियत

80 साल पहले तक राजपूत सोने चाँदी जैसी बहुमूल्य धातुओं से सजे सेफ पहना करते थे धीरे -धीरे ऐसे साफे चलन से गायब हो गए। 


लेकिन जयपुर के रहने वाले एक  डिजाइनर  ने राजपूतो की शान माने जाने वाले इस अनोखे साफे को फिर से बनाया है इस डिजानर का नाम है भूपेंद्र सिंह शेखावत भूपेंद्र ने इसे बनाने में करीब चार साल तक कई धातुओं के साथ प्रयोग के 24 कैरेट सोने का ये साफा बनाया है साफा राजस्थान की परम्परिक पोशाक का अहम हिस्सा माना जाता है। 


 भूपेंद्र ने जो साफा बनाया है उसका वजन करीब 530 ग्राम है, यह 9 मीटर लंबा है और इसकी बाजार में कीमत लगभग 22 लाख रुपये है उन्हें सोने और चाँदी का अनोखा साफा बनाने का विचार कहा से आया ये पूछने पर उन्होंने बताया की उन्हें सोने का साफा चाहिए थे मैंने इंटरनेट पर चेक किया कि शायद कोई ऐसा साफा बनाता हो लेकिन मुझे कोई मिला नहीं इसलिए मैंने इसे खुद ही बनाने का फैसला कर लिया  सैकड़़ों लोगों से मैंने मदद मांगी लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ, आखिर में कुछ लोग शुद्ध सोने के धागों से बने इस साफे को बनाने में मेरी मदद करने के लिए तैयार हो गए। 


भूपेंद्र के अनुसार आज के करीब 80 साल पहले राजपूत सोने के बने इस तरह के साफे पहना करते थे  'लेकिन किसी वजह से ऐसे साफे बनना बंद हो गए, शायद महंगे होने की वजह से या फिर इसमें मेहनत बहुत लगती है इसलिए फिलहाल पूरे देश में यह साफा कहीं नहीं बनाया जाता भूपेंद्र ने बताया की करीब 48 लोगो ने इस साफे को बनाने में मदद की। 


 उन्होंने बतया की हमने सस्ती धातुओं कैसे ताम्बा वगैरह के साथ प्रयोग किये इसके बाद हमने सोने चाँदी का इस्तेमाल किया इसमें काफी मेहनत लगती है उन्होंने बताया की जब इस साफे के बारे में लोगो को पता चला तो राजस्थान के उद्योगपति ने इसके लिए आर्डर भी दिया है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




जयपुर के डिजाइनर ने बनाया 22 लाख का साफा ,यहाँ देखे क्या है इस अनोखे साफे की खासियत जयपुर के डिजाइनर ने बनाया 22 लाख का साफा ,यहाँ देखे क्या है इस अनोखे साफे की खासियत Reviewed by N on October 14, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.