कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की कोल्ड वार आयी सामने ,कपिल शर्मा के शो में गोविंदा के आने पर कृष्णा ने किया ये काम
कॉमेड्यन कृष्णा शर्मा कपिल शर्मा के शो में सपना के किरदार में नजर आते है उनके ये कैरेक्टर लोगो के बीच काफी फेमस है।
कृष्णा इस शो के हर एपिसोड में नजर आते है उनकी कॉमेडी और डांस में उनके मां गोविंदा की झलक दिख ही जाती है लेकिन रविवार को कपिल के शो पर मामा गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता और बेटी के टीना आहूजा के साथ पहुंचे तो कृष्णा ने इस एपिसोड से खुद को दूर रखा।
रविवार के एपिसोड में गोविंदा पत्नी सुनीता के साथ अपनी बेटी टीना आहूजा का पहला गाना प्रमोट करने पहुंचे टीना का ये गाना 'इसमें तेरा घाटा' फेम सिंगर गजेंद्र के साथ है और इसे इंटरनेट पर काफी व्यूज मिल रहे हैं।
लेकिन मामा और मामी के साथ चल रहे अपने झगड़े के चलते कृष्णा ने कपिल के इस शो से खुद को दूर रखा बता दें कि अपने स्टारडम से लेकर अपनी कॉमेडी में अक्सर चीची मामा यानी गोविंदा का जिक्र करने वाले कृष्णा और उनके मामा-मामी में सब कुछ ठीक नहीं है।
कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा का कहना है कि गोविंदा और उनका पूरा परिवार उनकी पत्नी सुनीता के कहने पर चलता है और अब उनके बीच की दूरी कभी खत्म नहीं हो सकती वही हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जुड़वाँ बच्चो का जिक्र करते हुए कश्मीरा ने कहा था की मेरे बच्चो से वो अभी तक नहीं मिले और शायद वः भविष्य में कभी नहीं जानेंगे की उस परिवार से उनका कोई रिश्ता भी है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की कोल्ड वार आयी सामने ,कपिल शर्मा के शो में गोविंदा के आने पर कृष्णा ने किया ये काम
Reviewed by N
on
October 14, 2019
Rating:

No comments: