करवाचौथ का त्यौहार महिलाओ के लिए बेहद खास होता है।
इस दिन विवाहित स्त्रियां अपने पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए सारे दिन निर्जल रहकर व्रत करती है रात को चाँद देखने के बाद ही पति के हाथो पानी पीकर ये व्रत खोला जाता है।
इस बार करवाचौथ 17 अक्टूबर गुरुवार को आ रहा है इस दिन व्रत रखने से महिलाओँ का गृहस्थ जीवन भी सुखी रहता है ये व्रत सूर्योदय से शुरू होकर रात को चाँद निकलने तक रखा जाता है।
इस बार का करवाचौथ का खाश है 70 साल बाद करवाचौथ पर इस बार शुभ संयोग बन रहा है इस बार रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल योग का होना करवा चौथ को अधिक मंगलकारी बना रहा है।
ज्योतिषियों की माने तो रोहिणी नक्षत्र और चन्द्रमा में रोहिणी का योग होने से मार्कण्डेय और सत्याभामा योग इस करवा चौथ पर बन रहा है जो स्त्रियां पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही है उनके ये व्रत बहुत अच्छा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
इस बार का करवाचौथ महिलाओ के लिए बेहद खास ,70 साल बना ये बहुत ही शुभ संयोग
Reviewed by N
on
October 15, 2019
Rating:

No comments: