बिगबॉस 13 :सिद्धार्थ शुक्ला के फेन्स के लिए आयी बड़ी खुशखबरी ,नहीं होंगे घर से बाहर ,बस दो हफ्तों के लिए दे दी ये बड़ी सजा
बिगबॉस टीवी का सबसे विवादित शो है इस बार बिगबॉस का 13 वा सीजन चल रहा है ये सीजन अब तक के सीजन में सबसे ज्यादा कॉन्ट्रेवर्सियल रहा है।
इस शो प्रीकैप में दिखाया गया है की सिद्धार्थ शुक्ला को शो से बाहर कर दिया गया है इस खबर के बाद सिद्धार्थ के फेन्स के होश उड़े हुए है बस फिर क्या सिद्धार्थ के समर्थन में उनके फेन्स ने सोशल मीडिया पर बिगबॉस के खिलाफ हमला बोल दिया और सोशल मीडया पर कुछ ही घंटो में #WeSupportSidShukla ट्रेंड करने लगा।
अब बात की जाए उस वाकये कि जहां से ये बात उठी...बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टेंसी टास्क दिया था, जिसमें सभी लोग काफी बेकाबू हो गए वही सिद्धार्थ की वजह से माहिरा गार्डन एरिया में जोर से गिर गयी और उन्हें काफी चोट आयी.
इसके बाद तुरंत ही बिगबॉस ने सिद्धार्थ को खरी खोटी सुनाई मेकर्स द्वारा जारी किए प्रोमो को देखने के बाद यही लग रहा है कि उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को घर से निष्कासित कर दिया है।
अब अगर आप भी इस प्रोमो को देखकर आग बबूला हो चुके है तो हम आपको अब पूरी बात बताना चाहेंगे ताजा रिपोर्ट्स की माने तो बिगबॉस 13 के इस प्रोमो में पूरी बात सामने नहीं आयी सामने आ रही जानकारी के अनुसार बिगबॉस ने सिद्धार्थ को घर से बाहर निकाला नहीं है लेकिन उनके रवैये की वजह से दो हफ्तों के लिए उन्हें नॉमिनेट कर दिया अब सिदार्थ दो हफ्तों तक नॉमिनेट होंगे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
बिगबॉस 13 :सिद्धार्थ शुक्ला के फेन्स के लिए आयी बड़ी खुशखबरी ,नहीं होंगे घर से बाहर ,बस दो हफ्तों के लिए दे दी ये बड़ी सजा
Reviewed by N
on
November 06, 2019
Rating:

No comments: