कलर्स के सबसे पॉपुलर शो बिगबॉस 13 जब से टेलीकास्ट हुआ है तभी से सुर्खियों में बना हुआ है।
हाल ही में इस शो में एक नया ट्विस्ट आया है शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया जा रहा है की सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बेघर क्र दिया गया है इसकी वजह एक टेस्ट में हुयी लड़ाई है इसके बाद सिद्धार्थ के फेन्स ने ट्विटर पर #WeSupportSidShukla चला रहे हैं ये हैशटैग इस समय काफी ट्रेंड कर रहा है।
इससे सिद्धार्थ के प्रशसंक काफी गुस्से में है यहां तक कि उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के समर्थन में मेकर्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर जंग छेड़ दी है बता दें कि 'बिग बॉस' के चार नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड के बाद एक प्रोमो दिखाया गया था इस प्रोमो में दिखाया गया था कि टास्क में सिद्धार्थ की हिंसा को देखते हुए 'बिग बॉस' उन्हें घर से बाहर निकाल देंगे।
इस बारे में एक यूजर ने लिखा है की सिद्धार्थ शुक्ला इस घर में रहना डिजर्व करते है सिद्धार्थ शुक्ला का नहीं होना मतलब बिगबॉस का नहीं होना वही दूसरे यूजर ने लिखा है बिगबॉस का राजा सिद्धार्थ शुक्ला है वह कही नहीं जायेगा 'सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस' जीतने के सबसे प्रबल दावेदारों में एक हैं ऐसा भी हो सकता है की बिगबॉस उन्हें घर से बाहर निकलकर सीक्रेट रूम में रख दे।
रश्मि देसाई और देवोलिना को लेकर भी ऐसी ही खबरे है की वो सीक्रेट रूम में है क्योंकि शो से बाहर होने वाला सदस्य इंटरव्यू जरूर देता है लेकिन दोनों में किसी का इंटरव्यू अब तक सामने नहीं आया है हालाँकि इस बारे में अभी तक की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुयी है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
OMG :सिद्धार्थ शुक्ला को बिगबॉस ने किया घर से बाहर ,लोगो ने ट्विटर पर मचा दिया कोहराम
Reviewed by N
on
November 07, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
November 07, 2019
Rating:





No comments: