काम्या पंजाबी की वजह से उनके बॉयफ्रेंड आ गए ट्रोलर्स के निशाने पर ,कह दी इतनी बड़ी बात

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है वो इस समय कलर्स चैनल पर 'शक्ति 'सीरियल में काम कर रही  है। 


 काम्या को लेकर खबर आ रही है की वो जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने वाली है उनके बॉयफ्रेंड का नाम शलभ है। 


काम्या और शलभ के साथ अपनी कई तस्वीरों सोशल मीडया पर शेयर की है ऐसी ही एक तश्वीर पर काम्या पंजाबी पर निजी हमला किया गया  ये कमेंट उन्हें बिग बॅास 13 में अपनी राय और ट्टीट करने के कारण भी सहना पड़ा है शलभ और काम्या की एक तश्वीर पर रोमिल स्कवॅायड और एंटी शुक्ला नाम के ट्टिटर अकाउंट से कमेंट किया गया है। 


जहा पर काम्या की निजी जिंदगी पर काफी कुछ कहा गया है इस पर काम्या के साथ उनके बॉयफ्रेंड शलभ ने कमेंट करने वाले लोगो को धमकी भी दी है काम्या ने यूजर का एक स्क्रीन शॉट साझा किया है  उन्होंने इस पर लिखा है कि क्या आपके पास इस सज्जन के लिए कोई शब्द है लगता है इनकी माँ ने इन्हे बेच दिया था उसी की तकलीफ यहाँ निकाल रहे है। 


 शलभ ने भी इस यूजर की जमकर क्लास लगायी है शलभ ने लिखा है की अगर हिम्मत है तो अकाउंट पर अपनी असली तस्वीर लगाओ किसी महिला और मासूम बच्ची के अब्रे में ऐसे शब्द इस्तेमाल करने का हक तुम्हे किसने दिया तुम्हे मेडिकल सहायता की जरूरत है आपको बता दे की काम्या पंजाबी 2020 में अपने बॉयफ्रेंड शलभ के साथ शादी करने जा रही है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




काम्या पंजाबी की वजह से उनके बॉयफ्रेंड आ गए ट्रोलर्स के निशाने पर ,कह दी इतनी बड़ी बात काम्या पंजाबी की वजह से उनके बॉयफ्रेंड आ गए ट्रोलर्स के निशाने पर ,कह दी इतनी बड़ी बात Reviewed by N on November 21, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.