बिगबॉस के इस कंटेस्टेंट ने सामने ला दी बिगबॉस के घर की सारी सच्चाई ,यहाँ जाने क्या बिगबॉस स्क्रिप्टेड है ?

बिगबॉस 13 के सीजन को शुरू हुए कम से कम 1 महीने का समय हो चूका है इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, देबोलीना भट्टाचार्जी, माहिरा शर्मा जैसे जाने-माने सितारे आये हैं। 


वही हाल ही में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुयी है बिगबॉस में घर में रोमांस ,लड़ाई झगड़ा ये सब देखने को मिलता है ऐसे में कुछ लोग जानने को उत्शुक रहते है घर में घटने वाली घटनाये क्या वास्तव में असली होती है ये स्क्रिप्ट के मुताबिक काम होता है कई लोगो का मानना है की बिगबॉस स्क्रिपेटड होते है ऐसे में घर की सदस्य रह चुकी शेफाली बग्गा ने कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किये है उन्होंने घर की ऐसी बाटे बताई जिन्हे जानकर आप हैरान रह जायेंगे शेफाली ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शो से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं  हालांकि, कुछ टाइम पहले वह घर से बेघर हो चुकी हैं। 


1 शेफाली से जब पूछा गया की क्या बिगबॉस स्क्रिप्टेड है तो उन्होंने बताया की ऐसा नहीं है बिगबॉस के अंदर जो दीखता है वो बाहर दीखता है ऐसा नहीं हो की वो हमसे कुछ कह कर करवा रहे है शो स्क्रिप्टेड नहीं है लेकिन एडिटेड जरूर होता है क्योंकि 24 घंटे में बहुत कुछ होता है कि जो रेलिवेंट होता है वो ही दिखाया जाता है। 


2 शेफाली से दूसरा सवाल पूछा गया की क्या घर में फोन दिया जाता है उन्होंने बताया की नहीं बिलकुल नहीं है बिगबॉस के घर के अंदर जाने से पहले ही फोन ले लिया जाता है पेरेंट्स भी कॉन्टेक्ट्स नहीं हो पाते है स्टेज परफॉर्मेंस से पहले ही फोन ले लिया जाता है। 


3 क्या बिगबॉस में पार्लर है तो उनका जवाब था की नहीं घर के अंदर पार्लर नहीं है वहाँ पर खुद ही तैयार होना पड़ता है हम सारा सामना लेकर जाते है कंटेस्टेंट आपस में मदद करके तैयार हो जाती है। 


4 क्या बिग बोस के घर में चोरी होती है उन्होंने बताया की है बिगबॉस के घर में चोरी होती है बहुत चोरी होती है लेकिन खाने की जैसे पारस चॉकलेट लेकर आया था तो हमने चुरा ली थी बाद में खायी थी खाने बहुत जायदा कमी भी रहती है लिमिटेड राशन मिलता है इसलिए खाने की चोरी होती है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




बिगबॉस के इस कंटेस्टेंट ने सामने ला दी बिगबॉस के घर की सारी सच्चाई ,यहाँ जाने क्या बिगबॉस स्क्रिप्टेड है ? बिगबॉस के इस कंटेस्टेंट ने सामने ला दी बिगबॉस के घर की सारी सच्चाई ,यहाँ जाने क्या बिगबॉस स्क्रिप्टेड है ? Reviewed by N on November 21, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.