इन दिनों मार्केट में ज्यादातर ड्यूल सिम वाले मोबाईल ही उपलब्ध है लेकिन कुछ हाई-एंड फोन जैसे iPhone में यूजर्स को सिंगल सिम स्लॉट ही मिलता है।
कई यूजर्स iPhone यूज करना चाहते हैं लेकिन सिंगल सिम के कारण वह एप्पल की इस डिवाइस को खरीदना पसंद नहीं करते हैं वही कई सारे स्मार्ट फोन में इन दिनों हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया जाता है जिसमे यूजर्स को एक समय में या तो दो सिम या फिर एक सिम और मेमोरी कार्ड यूज क्र पाते है ऐसे में आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताते है जिसकी मदद से आप सिंगल सिम वाले फोन में डबल सिम का इस्तेमाल एक कर सकते है।
इसके लिए यजर्स को अपने फोन में सिम कार्ड एडेप्टर यूज करना होगा आज हम आपको जो तरीका बता रहे है उसके लिए आपको किसी अच्छे ब्रांड के एडेप्टर खरीदना होफा इस सिम कार्ड एडेप्टर की मदद से आप अपने सिंगल सिम या फिर हाइब्रिड सिम कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन में ड्यूल सिम चला पाएंगा बल्कि कुछ एडेप्टर से तो आप तीन से चार सिम भी चला पाएंगे इन सिम कार्ड एडेप्टर को आप अमेजन या फिर फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है जिनकी मदद से आप अपने सिंगल या हाइब्रिड सिम स्मार्टफोन में मल्टीपल सिम कार्ड एक्सेस कर पाएंगे।
ये SIM कार्ड एडेप्टर एक पतले केबल से अपके स्मार्टफोन में मौजूद सिम कार्ड स्लॉट में कनेक्ट हो जाता है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में दो या दो से अधिक सिम कार्ड यूज कर पाएंगे ये केबल फोन के बेक पेनल में चिपक जाता है जहा आपके सारे सिम कार्ड होते है इन सिम को आप अपने बेक कवर से ढक सकते है।
लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि ये इन सिम कार्ड एडेप्टर की मदद से हाइब्रिड सिम कार्ड वाले स्मार्टफोन में दोनों सिम एक साथ काम करते हैं लेकिन यदि आपका फोन सिंगल सिम वाला है तो यहां एडेप्टर वाले सिम एक साथ काम नहीं करते हैं यानी आप एक समय में एक ही सिम यूज कर पाएंगेआपको नेटवर्क एक्टिवेट करने के लिए सिम को सिम टूल्स में जाकर सिम स्वीच करना होगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
अगर आपके पास है एक सिम वाला फोन तो इस ट्रिक से करे एक साथ दो सिम का इस्तेमाल
Reviewed by N
on
November 15, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
November 15, 2019
Rating:





No comments: