दहेज प्रथा को रोकने के लिए देश के जवान ने उठाया खुद की शादी में ये बड़ा कदम , जानके सीना छोड़ा हो जायेगा आपका

आजकल दहेज प्रथा के नाम पर लड़कियों के पिता से लाखो रूपये वसूले जाते है दहेज की वजह से लोग लड़कियों को कोख में ही मार रहे है। 



 लेकिन राजस्थान के सीआईएसएफ के जवान ने दहेज प्रथा के खिलाफ बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है राजस्थान के जयपुर में सीआईएसएफ के जवान की शादी बड़ी धूमधाम से हुयी ठीके के वक्त जब दुल्हन के पिता ने उन्हें 11 लाख रूपये का थाल दिया तो उन्होंने हाथ जोड़कर वापस लोटा दिया उनके इस कदम की हर जगह तारीफ हो रही है सीआईएसएफ जवान जितेंद्र सिंह चाहते है की भारत में दहेज प्रथा को जड़ से खत्म किया जाये।


 जितेंद्र के पिता राजेंद्र सिंह अपनी बहु को खूब पढ़ाना चाहते है और अफसर बनाना चाहते है बता दे की चंचल ने  एलएलबी और एलएलएम ग्रेजुएट है और  पीएचडी कर रही है दूल्हे के पिता ने कहा हमने ठीके के 11 लाख रूपये लौटकर अपने स्तर पर समाज की इस कुरीति को मिटने के एक छोटा सा प्रयास किया है में समाज के सभी परिवारों से कहना चाहता हूँ की आप भी अपनी बहुओ को अपने बच्चो के समान अवसर दे।


 बहु भी आपके परिवार का नाम रोशन कर सकती है दूल्हे जितेंद्र सिंह ने कहा देश का सैनिक होने के नाते में कहना चाहता हु की देश का युवा दहेज को नकारे और उसके विरोध करे धजे के कारन लोग उनकी बेटियों को मार रहे है देह का युवा अगर एक स्टेप आगे बढ़ाएगा तो सीए रोकने में सफलता मिलेगी बेटे बेटियों में फर्क न करे बहू-बेटियों को पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ाएं।



जितेंद्र और चंचल की शादी 8 नवंबर को सपन्न हुई दुल्हन के पिता गोविन्द सिंह ने कहा की जैसे ही पैसे वापस लोटा दिए गए  तो  में घबरा गया मुझे शुरुआत में लगा की दूल्हे के परिवार को शादी की व्यवस्था अच्छी नहीं लगी लेकिन बाद में पता चला की परिवार दहेज के शख्त खिलाफ है

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



दहेज प्रथा को रोकने के लिए देश के जवान ने उठाया खुद की शादी में ये बड़ा कदम , जानके सीना छोड़ा हो जायेगा आपका दहेज प्रथा को रोकने के लिए देश के जवान ने उठाया खुद की शादी में ये बड़ा कदम , जानके सीना छोड़ा हो जायेगा आपका Reviewed by N on November 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.