OMG :इस सुपर स्टार के साथ दोस्त के घर में हो गया इतना खौफनाक हादसा ,गाडी से निकलतेही खड़ा हो गया अजगर के ऊपर ,फिर ...

कई बार हमारी जिंदगी में ऐसे अजीबोगरीब हादसे हो जाते है जो काफी चौंकाने वाले होते है ऐसा ही कुछ इस हॉलीवुड एक्टर के साथ हुआ। 


 हॉलीवुड के सुपरस्टार  मैट डेमोन ने खुलासा किया की किस तरह  वह  एक बार अनजाने में अजगर के ऊपर खड़े हो गए और उन्हें पता भी नहीं चला था। 


मेट  डेमोन ने बताया की ऑस्ट्रेलिया में अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ के घर जाने के दौरान आठ फीट के एक अजगर पर पैर रख दिया था उसके बाद उनके साथ बड़ी ही दिलचस्प घटना घटी वाकई इस तरह की बाते रोज -रोज नहीं होती और मेट डेमोन ने बहुत ही विस्तार के साथ इस घटना के बारे में बताया। 


डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार  मैट डेमोन अपने परिवार के साथ नियमित तौर पर क्रिस हेम्सवर्थ के घर जाते रहते हैं एक टीवी शो पर आने के दौरान मेट डेमों ने बताया की किस तरह मार्च में क्रिस हेम्सवर्थ के घर जाने पर कार से उतरते वक्त अजगर पर पैर रख दिया था मैट  डेमोन ने इस दिलचस्प वाकये को याद करते हुए कहा, 'आखिरी बार जब मैं वहां था, मैंने एक सांप पर पैर रख दिया था, वह आठ फीट का अजगर था.'


फ्लिपफ्लॉप पहने मैट को पैर रखने के कुछ देर बाद अहसास हुआ कि उन्होंने एक सांप पर पैर रख दिया है होने कहा में कार से उतर रहा था और मुझे लगा की मेने लकड़ी के बड़े टुकड़े पर पैर रखा है और कब मेने निचे देखा तो  वह एक सांप था और मुझे यकीन नहीं हुआ की में एक सांप के ऊपर खड़ा हूँ। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




OMG :इस सुपर स्टार के साथ दोस्त के घर में हो गया इतना खौफनाक हादसा ,गाडी से निकलतेही खड़ा हो गया अजगर के ऊपर ,फिर ... OMG :इस सुपर स्टार के साथ दोस्त के घर में हो गया इतना खौफनाक हादसा ,गाडी से निकलतेही खड़ा हो गया अजगर के ऊपर ,फिर ... Reviewed by N on November 14, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.