OMG :दिली मेट्रो में दीपक कलाल को पड़ा लड़की के हाथ का तमाचा ,फिर दीपक कलाल ने की ये हरकत सो

सोशल मिडिया पर अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले दीपक कलाल का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। 


 इस वीडियो में दीपक कलाल को एक लड़की थप्पड़ मारते नजर आ रही है बड़ी बात ये है की इस वीडियो को खुद दीपक कलाल ने शेयर किया है। 


 दरअसल 11 नवम्बर को दीपक कलाल ने अपना एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है इस वीडियो में दीपक दिल्ली मेट्रो में सफर करते नजर आ रहे है आप वीडियो में देख सकते दीपक एक लड़की के ऊपर चिल्लाने लगते है। 


इस पर लड़की दीपक को थप्पड़ लगा देती है वीडियो में दीपक कहते सुनाई दे रहे है की में तुम्हे जानता तक नहीं हूँ और तुम मेरे साथ ऐसे सेल्फी दे रही हो वो भी मेरी परमिशन के बिना में एक सेलिब्रिटी हूँ। 


तुम्हे पहले मेरी लेनी चाहिए इतना कहने के बाद भी दीपक रुकते नहीं है तो लड़की उन्हें थप्पड़ मार देती है हालाँकि इसके बाद दीपक चुप नहीं रहते और अपनी बात करते रहते है इस वीडियो को पोस्ट करते दीपक ने काफी लम्बा छोड़ा केप्शन भी लिखा है  दीपिक ने लिखा, 'दिल्ली की लड़कियों आपको मेरे साथ सेल्फी लेने की इजाजत नहीं है  आपके खिलाफ में एक्शन लूंगा। 


 इसके आगे दीपक ने लिखा है की मोहित अरोरा तूने दिखा दिया अपनी औकात तुझे तो नहीं छोड़ने वाला बीटा में दिल्ली में करता  है न तू फैशन शो अब टी कर के देख कोई फैशन शो ओर वो लड़की भी जाएगी जेल में और तू  फैंस प्लीज मेरा सपोर्ट करो और मोहित को सबक सिखाओ। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




OMG :दिली मेट्रो में दीपक कलाल को पड़ा लड़की के हाथ का तमाचा ,फिर दीपक कलाल ने की ये हरकत सो OMG :दिली मेट्रो में दीपक कलाल को पड़ा लड़की के हाथ का तमाचा ,फिर दीपक कलाल ने की ये हरकत सो Reviewed by N on November 14, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.