क्या साँप सच में दूध पीकर लोगो को आशीर्वाद देते है ?और दूध पीकर सांप के साथ होता क्या है यहां जाने प्रश्नो के उत्तर ?

सांप के बारे में कहा जाता है की सांप दूध पीकर लोगो को शीर्वाद देते है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की सांप दूध नहीं पीते प्रकृति अपनी में परफेक्ट और मितव्ययी है। 

Image result for kya sanp dudh pita hai

 अथार्थ वह अपने प्राणियो में उन्ही अंगो और रसायनो का निर्माण करती है जिसकी उस प्राणी को आवश्यकता होती है सांप के अमाशय में दूध कप पचने वाले रसायन का निर्माण ही नहीं होता अतः दूध का पाचन सम्भव ही नहीं है जिस भोजन का पाचन प्राणी नहीं कर पाता उसका सेवन ही नहीं करता अति सांप दूध नहीं पिता अब दूसरी बात ये है की क्या पि सकता है ? तो उसका भी उत्तर है कि नहीं, क्यों कि लचीले गालों की अनुपस्थिति में वह तरल पदार्थों को मुँह में खींच नहीं सकता तथापि निचले जबड़े से जुडी बहुत सी त्वचा की सिकुड़न स्पंज की तरह पानीं को शोषित कर मुँह में डाल सकती है परन्तु दूध को नहीं। 

Image result for kya sanp dudh pita hai

 क्योंकि  दूध एक  ‘कोल्याड़ल सल्यूशन’ होनें के कारण पानीं की सापेक्ष काफी गाढ़ा होता है दरअसल सपेरे एक महीने पहले से सांपो को पकड़ना शुरू कर देते है और उन्हें एकदम भूखा रखते है सांप अपनी पानी की जरूरत अपने शिकार के शरीर में उपस्थित पानी से करता है और बहुत विबश्ता या फिर बहुत दिनों स ेशिकार ने मिलने की वजह से तरल पदार्थ की और आकर्षित होता है और बहुत दिनों तक भूखा प्यासा होने की वजह से  साँप न केवल कमजोर हो जाता है वरन डिहाइड्रेशन का भी शिकार हो जाता है। 

Image result for kya sanp dudh pita hai

 अब जब पीड़ित साँप के मुँह को दूध के पात्र में डाला जाता है तो ‘मरता क्या न करता’ की हालत में कुछ दूध वो पी लेता है लेकिन तुरंत ही अपना मुँह हटा लेता है सपेरेलेकिन  को तो आज दिन भर उसी साँप को दूध पिलाना है लेकिन आपको बता दे की सांप को दूध पिलाकर आप उसकी जान को खतरे में डाल रहे है सांप जब दूध पीता है तो दूध जब पेट में जाता है तो फिर फेफड़ो में पेट में जाने पर दूध और प्रोटीन अलग हो गया। 

Image result for kya sanp dudh pita hai

पानी से लाभ हुआ लेकिन प्रोटीन का पाचन सम्भव नहीं है , क्योंकि दूध में पायी जानें वाली 'प्रोटीन' के पाचन के लिए जिस 'एंजाइम' की आवश्यकता होती है वह 'एंजाइम' साँप के आमाशय में नहीं पाया जाता है और दूसीर और मुँह घायल होने कुछ निगला भी नहीं जाता इसलिए वो और कमजोर हो जाता है अब यदि दूध फेफड़ो में जम गया तो जिसकी पूरी -पूरी संभावना है तो साँस भी नहीं ली जा सकती ऐसे में नाग देवता का मरना तय है इसलिए आप  नागपंचमी पर दूध पिलाकर पाप के भागी बन रहे है। 

Related image

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2t2IVxA
क्या साँप सच में दूध पीकर लोगो को आशीर्वाद देते है ?और दूध पीकर सांप के साथ होता क्या है यहां जाने प्रश्नो के उत्तर ? क्या साँप सच में दूध पीकर लोगो को आशीर्वाद देते है ?और दूध पीकर सांप के साथ होता क्या है यहां जाने प्रश्नो के उत्तर ? Reviewed by N on December 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.