बताये पाक पीएम की सेलेरी कितनी हो सकती है

क्या आपको मालुम है की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यानि की वजीर -ए-आजम को हर महीने वेतन के रूप में कितना धन मिलता है। 
Image result for paak me sansado ki salary kitni hai


भारत के पीएम से तुलना करे तो पाकिस्तानी के इस शीर्ष पर बैठे शख्स को कम वेतन मिलता है पाकिस्तान में राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का वेतन उससे ज्यादा होता है पाकिस्तान के पीएम को हर महीने 1.40 लाख रुपए वेतन के रूप में मिलते हैं ये वेतन टेक्स कटौती के बाद है इसमें परिलब्धियां शामिल हैं जबकि भारतीय पीएम का वेतन वेतन 1.6 लाख रुपए है, जिसमें सांसद के रूप में उन्हें मिलने वाला वेतन शामिल है। 


Image result for pak pm ki salary

इसके आलावा भारत के पीएम को कई तरह के भत्ते भी मिलते है आपको बता दे की भारत का एक रुपया पाकिस्तान के 1.88 रुपए के बराबर इस हिसाब से देखा जाए तो भारतीय पीएम की सैलरी पाकिस्तानी मुद्रा के सापेक्ष करीब तीन लाख रुपए होती है। 

Related image

पाक पीएम को काफी बड़ा घर मिलता है साथ ही ट्रांसपोर्ट, किचन और लांड्री का असीमित खर्च इसके अलावा भी इसे कई तरह के भत्ते मिलते हैं इसके आलावा वो विदेश से कही से भी दो लाख रूपये की कीमत का सामान मंगवा सकता है इस पर कस्टम ड्यूटी नहीं लगती उसके पद एक लाख रूपये का वेकअप फंड भी होता है तो साथ ही वो राष्ट्रीय, धार्मिक या सांस्कृतिक इवेंट के आयोजन पर छह लाख रुपए तक खर्च कर सकता है। 

Image result for pak pm ki salary

हालांकि बड़ी अजीब बात है कि वहां सीनेटर, मेंबर ऑफ नेशनल असेंबली और मंत्रियों का वेतन प्रधानमंत्री से ज्यादा है पाकिस्तान में सीनेटर का वेतन चार लाख रुपए, नेशनल असेंबली सदस्य का वेतन साढ़े तीन लाख है हालांकि इसमें बढोतरी करके इसे 846,550 रुपए तक ले जाने का प्रस्ताव है पाकिस्तान में पर्काइवेट सेक्टर में बैठे लोगो का महीने का वैब 10 लाख से ज्यादा है सरकार में बैठे अफसरों और सलाहकारों की सैलरी भी सात अंकों में है। 

Image result for pak pm ki salary

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LWmVeo
बताये पाक पीएम की सेलेरी कितनी हो सकती है बताये पाक पीएम की सेलेरी कितनी हो सकती है Reviewed by N on December 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.