गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है इस दिन हमारा सविधान लागु हुआ था और हमारे देश के लिए जो बलिदान हुए है उन लोगो को नमन करने का दिन भी है।

इसलिए हम आज आपको ऐसे शायरियाँ बताते है जो आप इस गणतंत्र दिवस पर अपने दोस्तों को भेज सकते है।

1 .लो फिर से खुद को जागते है
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है
सुनहरा रंग है गणतंत्र दिवस का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है
हैप्पी रिपब्लिक डे।

2 .खुसनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते है
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालो
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
हैप्पी गणतंत्र दिवस।

3 देश की डगर पे
बच्चो दिखाओ चलके
ये देश है तुम्हारा
नेता हो तुम कल के।

4 .मेरे हर कतरे में हिंदुस्तान लिख देना
और जब मौत हो तन पे तिरंगे का कफ़न देना
यही ख्वाहिस है खुदा हर जन्म में हिंदुस्तान वतन देना
अगर देना तो दिल में देश भक्ति का चलन देना।

5 .अलग है भाषा ,धर्म, जात और प्रान्त भेष ,परिवेश
पर हम सबका एक है गौरव
राष्ट्रध्वज श्रेष्ठ।

6 .सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा
हम बुलबुले है इसके ये गुलिस्ता हमारा।

7 देश भक्तो के बलिदान से
सवतंत्र हुए है हम ,कोई पूछे गर्व से कौन हो तुम
तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aDWOUf
इस गणतंत्र दिवस के मोके पर अपने चाहने वालो को भेजे ये देशभक्ति शायरियां !!
Reviewed by N
on
January 24, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
January 24, 2020
Rating:
No comments: