इंडियन आईडल टीवी का सबसे चर्चित शो है इस शो में टैलेंटेड सिंगर भाग लेते हैं कल शो का फिनाले था।
इंडियन आइडियल का ताज पंजाब के बठिंडा के जूता पॉलिश करने वाले सनी हिंदुस्तानी के सिर पर सजा है सनी टीवी सिंगर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का विजेता बन गया जब शनि को फिनाले में विजेता घोषित किया गया तो बठिंडा शहर खुशी से झूम उठा।

शहर में देर रात दिवाली सासामा बंद हो गया और लोगों की आतिशबाजी से शहर रोशन हो गया सनी की कामयाबी पर लोगों ने खुशी जाहिर की सनी हिंदुस्तानी ने शो में अपनी गायकी से देशभर के संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया शो और उनकी विजेता बनने के कयास लगाए जा रहे थे।
आखिरकार यह सच साबित हुआ सनी हिंदुस्तानी इंडियन आईडल के 11वीं सीजन का विजेता बन गया है सर्वाधिक वोट हासिल करके उसने सभी प्रतिनिधियों को पीछे छोड़ दिया इंडियन आइडल की शुरुआत से ही संगीत प्रेमियों का दिल अपनी शानदार गायकी से जीत लिया था।

शो के दौरान कई संगीत के जानकारों ने तो उसकी तुलना मशहूर गायक व संगीतकार नुसरत फतेह अली खान तक से कर दी थी सनी को विनर बनने पर 25 लाख की राशि मिली है इसके अलावा 1 लाख चेक मिला है इसके साथ ही एक फिल्म में गाने का उसे मौका मिला है।

शो में भाग लेने के दौरान सनी हिंदुस्तानी 3 तीन फिल्मों में गाने गा चुके हैं करीब 21 वर्षीय सनी इंडियन आईडल में भाग लेने से पहले तक बूट पॉलिश करता था लेकिन अपनी गायकी संगीत का सितारा बन गया सनी के पिता नानक भी बूट पॉलिश ही करते थे।

उनकी जम्मू में आई बाढ़ के दौरान मौत हो गई थी वह वहां सैनिकों के बूट पॉलिश करने के लिए जाया करते थे उसके पिता भी गाते थे लेकिन शादियों में कुछ खाने के लिए मांगने की खातिर सनी के परिजनों के अनुसार उसकी दादी भी गाकर भीख मांगती थी मां सीमा देवी भी अब तक गलियों में घूम घूम गुब्बारे बेचती रही है इसके अलावा लोगों के घरों से चावल आदि मांग कर घर का गुजारा चलाती रही है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Tc5p8D
जिसकी माँ भीख मांगकर भरती थी अपने बच्चो का पेट ,आज उसी का बेटा बन गया इंडियन आइडियल का विजेता
Reviewed by N
on
February 24, 2020
Rating:
No comments: