कोरोना वायरस अब तक पूरी दुनिया में 4000 से लोगों की ज्यादा लोगों की जान ले चुका है इस वायरस ने दुनिया के 113 देशों को जकड़ लिया है और दुनिया के कई बड़े शहर सुने पड़ गए हैं।

आज हमको आप उन शहरों की जानकारी दे रहे है ताकि आप भी सतर्क हो जाये।

1 मुसलमानों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल मक्का काबा को सैनिटाइज करने के लिए हाल ही में इसे जायरीनों के लिए बंद कर दिया गया था मगर अब मक्का में अल हरम और मदीना स्थित अल मस्जिद अल नवाबी मस्जिद को दोबारा खोल दिया गया है लेकिन कोरोना के खौफ के कारण पवित्र उमरा के लिए बहुत ही कम लोग पहुंच रहे हैं।
2 भारत का अमृतसर शहर मंदिर के लिए काफी विख्यात है यहां के एयरपोर्ट हमेशा भीड़ लगी रहती है लेकिन इस समय यह भी काफी सुनसान दिख रहा है और गिने-चुने लोग ही दिखाई दे रहे हैं।

3 जापान की राजधानी टोक्यो का शॉपिंग हब भी विरान पड़ा है दुकानदार दुकान लगाए बैठे है लेकिन ग्राहक नहीं आ रहे हैं।

4 इटली की 25% आबादी कोरोना के कारण घरों में कैद है क्योंकि यहां पर कोरोनावायरस सबसे ज्यादा 827 लोगों की मौत हुई है यहां पर 12000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वेनिस शहर का मशहूर सेंट मार्क्स स्केवयर भी सुना पड़ा है जहाँ हर रोज 30,000 से ज्यादा लोग आते थे।

5 बैंकाक का ग्रैंड रॉयल पैलेस में काफी सुना पड़ा है यहां पर टूरिस्टों की तादाद लगभग आधी रह गई है लोगों के कारोबार तक ठप पड़ गए हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39VvCiW
कोरोना वायरस के खौफ ने इस सबसे फेमस जगहों को कर दिया एकदम वीरान ,नहीं दीखता अब कोई यहां जानवर भी
Reviewed by N
on
March 16, 2020
Rating:
No comments: